बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉक डाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी होम क्वारैंटाइन में हैं और इस खाली समय का सही उपयोग करने के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए सवाल-जवाब राउंड रखा था जिसमें फैन ने पूछा कि आप अपना क्वारैंटाइन समय कैसे बिता रहे हैं। इसके जवाब में रणवीर ने दीपिका की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए बताया, हम खा रहे हैं, सो रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं, फिल्में देख रहे हैं और दीपिका पियानो बजाना सीख रही हैं। अब रणवीर ने दीपिका के साथ वर्कआउट के दौरान की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे उन्होंने मंडे मोटिवेशन करार दिया है।
दीपिका ने किया कमेंट: इस तस्वीर पर दीपिका ने रणवीर के लिए कमेंट करते हुए लिखा, तुम स्नैक हो जिसपर रणवीर ने रिप्लाई किया और लिखा-हां मेरी पकोड़ा नाक मुझे इसके लिए क्वालीफाई भी करती है। कटरीना कैफ ने भी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा-Cuties.
##दीपिका ने भी शेयर कीं तस्वीर: दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की तस्वीरें शेयर की और लिखा, 'सीजन-1, एपिसोड-4, Covid-19 के समय में प्रोडक्टिविटी। इसके बाद उन्होंने एक डेजर्ट की एक तस्वीर शेयर जिसके कैप्शन में लिखा-सीजन-1, एपिसोड-4, Covid-19 के समय में अनप्रोडक्टिविटी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bm4FoZ
No comments:
Post a Comment