Sunday, January 19, 2020

10 दिन में 'अजय देवगन की तान्हाजी' ने निकाली लागत, फिल्म का कलेक्शन 160 करोड़ के पार पहुंचा

बॉलीवुड डेस्क. अजय देवगन स्टारर 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' ने 10 दिन में अपनी लागत निकाल ली है। 150 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 167.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। पहले सप्ताह 118.91 करोड़ के बम्पर कलेक्शन के बाद दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने जबर्दस्त कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार को क्रमशः 10.06 करोड़, 16.36 करोड़, 22.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यानी इस वीकेंड फिल्म की कुल कमाई 48.54 करोड़ रुपए रही।

रिलीज से अब तक फिल्म के 10 दिन

दिन (तारीख) कमाई
शुक्रवार (10 जनवरी) 15.10 करोड़ रुपए
शनिवार (11 जनवरी) 20.57 करोड़ रुपए
रविवार (12 जनवरी) 26.26 करोड़ रुपए
पहला वीकेंड 61.93 करोड़ रुपए
सोमवार (13 जनवरी) 13.75 करोड़ रुपए
मंगलवार (14 जनवरी) 15.28 करोड़ रुपए
बुधवार (15 जनवरी) 16.72 करोड़ रुपए
गुरुवार (16 जनवरी) 11.23 करोड़ रुपए
पहला वीक 118.91 करोड़ रुपए
शुक्रवार (17 जनवरी) 10.06 करोड़ रुपए
शनिवार (18 जनवरी) 16.36 करोड़ रुपए
रविवार (19 जनवरी) 22.12 करोड़ रुपए
दूसरा वीकेंड 48.54 करोड़ रुपए
10 दिन की कुल कमाई 167.45 करोड़ रुपए


अजय देवगन के होम प्रोडक्शन की फिल्म

ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन के होम प्रोडक्शन एजेएफ (अजय देवगन फिल्म्स) के बैनर तले हुआ है। इससे पहले अजय 'ऑल द बेस्ट', 'बोल बच्चन', 'सन ऑफ सरदार', 'सिंघम रिटर्न्स', 'शिवाय' और 'टोटल धमाल' जैसी हिट फिल्मों में एक्टर के साथ-साथ बतौर प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tanhaji The Unsung Warrior box office 10 days collection: Ajay Devgn's film recovers its budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THzmPY

No comments:

Post a Comment