Monday, March 2, 2020

कोरोनावायरस से बचाव को लेकर अनुपम खेर बोले- हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते से करें एक-दूसरे का अभिवादन

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के खौफ केर बीच अभिनेता अनुपम खेर ने इससे बचने का उपाय बताया है। 64 साल के खेर ने ट्विटर पर 39 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, "मुझे कई लोगों ने बताया है कि किसी भी तरह के संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोते रहें। मैं हर मामले में ऐसा करता हूं। लेकिन मैं पुराने भारतीय तरीके की सलाह भी देना चाहता हूं, जिसे लोग नमस्ते कहते हैं। यह स्वच्छ, मैत्रीपूर्ण और आपकी ऊर्जाओं को केंद्रित रखता है।"

'कई बार सतर्क रहना जरूरी'
वीडियो में अनुपम ने यह कहा, "मेरे दोस्तों। दुनियाभर में कोरोनावायरस के वातावरण के बीच मुझे लगता है कि एक-दूसरे का अभिवादन करने का सबसे अच्छा तरीका हाथ मिलाना नहीं, बल्कि पुरानी भारतीय परम्परा 'नमस्ते' करना है। बस अपने दोनों हाथ साथ मिलाइए। ताकि आप संक्रमित न हों। आपको किसी तरह के संक्रमण का डर न हो। यह सिर्फ एक आइडिया है। नमस्ते हाथ मिलाने या एक-दूसरे को गले लगाने की तुलना में आपकी सभी ऊर्जाओं को केंद्रित भी रखता है। कई बार यह जरूरी होता है कि हम सतर्क रहें। इसलिए नमस्ते।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus: Anupam Kher suggest Namaste Instead Of Shaking Hand To Prevent infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32MJF7H

No comments:

Post a Comment