Monday, March 2, 2020

#MeToo मूवमेंट को लेकर काजोल बोलीं- नजर आ रहा इसका असर, मर्द सात कदम पीछे हटे

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस काजोल का कहना है कि #MeToo मूवमेंट के बाद फिल्म सेट्स पर महिलाओं के साथ होने वाले व्यवहार में काफी बदलाव आया है। एक्ट्रेस के मुताबिक इस आंदोलन के बाद पुरुष अपने व्यवहार और सामने वाले की सहमति को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा जागरूक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद जरूरी कदम था, जिसका असर साफ नजर आ रहा है। काजोल ने ये बातें शॉर्ट फिल्म 'देवी' की स्क्रिनिंग के दौरान कहीं। यहां एक्ट्रेस श्रुति हासन भी मौजूद थीं।

इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने काजोल से पूछा कि क्या #MeToo मूवमेंट के बाद फिल्म सेट्स पर महिलाओं के प्रति व्यवहार में कुछ बदलाव आया है, तो काजोल ने कहा, 'हां बदलाव आया है और मैं ये नहीं कहूंगी कि बदलाव सिर्फ फिल्म सेट्स पर ही दिख रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि इस आंदोलन के सामने आने के बाद अगर आप कहीं भी किसी भी आदमी से पूछें तो आपको पता चलेगा कि कई बड़े लोगों के इसमें उलझने के बाद अच्छे, बुरे, उदासीन... सभी तरह के आदमी सात कदम पीछे हट गए हैं।'

'अब भी काफी कुछ होना बाकी है'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'इस मामले में काफी कुछ किया जा चुका है और मुझे लगता है कि इसमें अब भी बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है, बहुत सारे विचारों और सावधानी के साथ। मेरी नजर में अच्छे या बुरे से कहीं ज्यादा जरूरत है कि हम लोगों को उनके दैनिक व्यवहार के दौरान ज्यादा जिम्मेदार बनाएं और उन्हें इस बारे में विचार करने के लिए प्रेरित करें।'

श्रुति ने कहा, लोग जागरूक हुए

'देवी' में काम कर रहीं एक्ट्रेस श्रुति हासन ने इस इवेंट में कहा कि #MeToo आंदोलन के बाद उन्होंने फ्लाइट में अपने एक को-पैसेंजर को 'शारीरिक निकटता और उस स्थान पर कैसे व्यवहार करें' पर एक मैनुअल पढ़ते हुए देखा था। आगे उन्होंने कहा, 'जैसा कि उन्होंने (काजोल) ने बताया, जब कोई सवाल कर रहा है और आप जवाबदेह हैं यही जागरूकता है। यह सामान्य रूप से मानव व्यवहार पर लागू होती है... काफी ईमानदारी से कहूं तो मैंने नहीं सोचा था कि भारत में ये इतने बड़े स्तर तक जाएगा और मुझे वास्तव में गर्व हुआ कि लोगों में बाहर आने और बोलने का साहस था।'

नौ महिलाओं की कहानी है 'देवी'

लघु फिल्म 'देवी' में अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाली नौ महिलाओं की कहानी है, जिन्हें कुछ हालात के चलते एक कमरे में वक्त बिताना पड़ता है। इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, मुक्ता बार्वे, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी और रशास्विनी दयामा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। महिला केंद्रित इस फिल्म की डायरेक्टर प्रियंका बनर्जी हैं।

हॉलीवुड से हुई थी आंदोलन की शुरुआत

#मीटू आंदोलन की शुरुआत हॉलीवुड में हुई थी, और साल 2018 में भारत में भी इसका असर दिखने लगा। इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली कई महिलाओं ने सोशल मीडिया पर अपने साथ यौन दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के नाम बताए थे। जिसके परिणामस्वरूप एमजे अकबर, नाना पाटेकर, अनु मलिक, आलोकनाथ, साजिद खान, विकास बहल और रजत कपूर जैसी हस्तियों के नाम सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शॉर्ट फिल्म 'देवी' की स्टारकास्ट के साथ काजोल (पीली ड्रेस में)
एक्ट्रेस श्रुति हासन (दाएं) के साथ काजोल।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Igfsoo

No comments:

Post a Comment