Wednesday, March 4, 2020

ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होगा ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर, स्क्रीन होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. प्रशांत नायर की फिल्म ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ का वर्ल्ड प्रीमियर ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन होने वाली‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ एकमात्र भारतीय फिल्म है। यह फेस्टिवल 15 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक चलेगा।

आईएएनएस के मुताबिक इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन में तैयार हुई इस फिल्म में विनीत कुमार, पॉलोमी घोष, जयदीप अहलावत, आशीष विद्यार्थी, सुहासिनी मणिरत्नम नजर आएंगे। फेस्टिवल में अपनी फिल्म स्क्रीनिंग से खुश नायर ने बताया कि, हमारी फिल्म का ट्रिबेका फेस्टिवल में प्रीमियर होना सम्मान की बात है।

फिल्म के निर्माता मनीष मूंदड़ा ने बताया कहा, हम ‘ट्रिस्ट विथ डेस्टिनी’ के ट्रिबेका में वर्ल्ड प्रीमियर होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह सप्ताह हमारे लिए बेहद अच्छा रहा है। पहले तो हमारी फिल्म ‘कामयाब’ रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा हमारी एक फिल्म ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल तक पहुंच गई।
ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हॉलीवुड लीजेंट रॉबर्ट डी नीरो, जेन रोजनथल, क्रैग हैटकऑफ ने 2001 में की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Tryst with Destiny' World's premiere| Tribeca Film Festival| only Indian film to screen


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3arCDI9

No comments:

Post a Comment