Wednesday, March 4, 2020

K3G के बाद अमिताभ ने 'गुलाबो-सिताबो' के लिए सुझाया नया शॉर्ट नाम, आयुष्मान ने दिया फनी रिएक्शन

बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के लिए एक नया छोटा नाम सुझाया है। इस बारे मेंएक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'नई पीढ़ी/अगली पीढ़ी बातचीत में अब्रीवीएशन यानी छोटे नाम इस्तेमाल करती है, जैसे LOL, ROTFL, GOAT आदि। कभी खुशी कभी गम के लिए मैंने ही K3G नाम ढूंढा था जो जुबान पर चढ़ गया। इसी कड़ी में अगला नंबर गुलाबो-सिताबो का है... इसलिए GiBoSiBo !! जीबो, सीबो। कूल है ना...? CAC! कूल अज कैट कैट फेस'। उनके इस ट्वीट के जरिए ही फैंस को के3जी नाम के पीछे की कहानी पता चली।

अमिताभ के इस ट्वीट पर फिल्म में उनके साथ नजर आने वाले आयुष्मान खुराना ने भी फनी रिएक्शन दिया और अब्रीवीएशन में लिखा, 'SIANACAYBGSSDC (Sir, I am not as creative as you but GiBoSiBo sounds damn cool!)' यानी 'सर, मैं आपके जितना रचनात्मक नहीं हूं, लेकिन जीबोसीबो बहुत कूल सुनाई दे रहा है।'

अप्रैल 2020 में रिलीज होगी फिल्म

शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी है। अमिताभइसमें प्रकाश नाथ द्विवेदी उर्फ गुलाबो का किरदार निभाते नजर आएंगे, वहीं आयुष्मान इसमेंसुनील कुमार शुक्ला उर्फ सिताबो का किरदार निभा रहे हैं।इसकी कहानी खड़ूस मकान मालिक और उसके किराएदार पर आधारित है। फिल्म में नलनीश नील का भी अहम किरदार होगा। फिल्म की शूटिंग जून 2019 में शुरू हुई थी और इसका ज्यादातर हिस्सा लखनऊ में शूट किया गया। ये फिल्म 17 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के एक सीन में आयुष्मान खुराना के साथ अमिताभ बच्चन।
फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' की रिलीज डेट 17 अप्रैल 2020 तय की गई है।
फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के सेट के फोटोज।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2x4psP0

No comments:

Post a Comment