Monday, January 20, 2020

19 जनवरी को हुए पलायन के 30 साल पूरे, जगती रिफ्यूजी कैम्प से आए कश्मीरी पंडितों ने देखी फिल्म 'शिकारा'

बॉलीवुड डेस्क. 19 जनवरी 2020 के दिन कश्मीर से बेघर हुए 4 लाख कश्मीरी पंडितों को 30 साल पूरे हुए हैं। इस दिन कश्मीरी पंडितों के लिए डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने दिल्ली में फिल्म 'शिकारा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। जिसमें जम्मू के जगती शरणाार्थी शिविर में रह रहे 200 कश्मीरी पंडित पहुंचे।फिल्म 7 फरवरी 2020 में रिलीज होने वाली है।

सच्ची घटनाओं पर बनी है फिल्म :फिल्म शिकारावास्तविक घटनाओं पर आधारित है और इसमें पलायन से रियल फुटेज को शामिल किया गया है। वहींफ़िल्म में प्रमाणिकता बनाए रखने के लिए30 साल पहले के वास्तविक फुटेज के साथ-साथ 4000 असली कश्मीरी पंडितों को शामिल किया गया है। फिल्म में आदिल और सादिया लीड रोल में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidhu Vinod Chopra Shikara: Kashmiri Pandits from Jagati Refugee Camp watched film Shikara
Vidhu Vinod Chopra Shikara: Kashmiri Pandits from Jagati Refugee Camp watched film Shikara
Vidhu Vinod Chopra Shikara: Kashmiri Pandits from Jagati Refugee Camp watched film Shikara


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NJ2QJt

No comments:

Post a Comment