Wednesday, December 25, 2019

100 करोड़ रुपए कमाने वाली सलमान खान की लगातार 15वीं फिल्म बनी 'दबंग 3'

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान की 'दबंग 3' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 100 करोड़ रुपए का बिजनेस करने वाली यह सलमान खान की लगातार 15वीं फिल्म है। फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन 12 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इस लिहाज से अब तक फिल्म ने 103.85 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप, सई मांजरेकर अहम भूमिका में है।

बीते शुक्रवार को रिलीज हुई दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। देश भर में जारी हिंसा के चलते फिल्म को उम्मीद के मुताबिक बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी, लेकिन ट्रेड पंडितों ने पांचवें दिन बेहतर बिजनेस के अनुमान लगाए थे। खास बात है कि 'दबंग 3' 100 करोड़ रुपए कमाने वाली सलमान की लगातार 15वीं फिल्म है। एक्टर के प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है।

फिल्म ने शुक्रवार को 24.50 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं शनिवार को मामूली बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर 24.75 करोड़ रुपए जुटाए थे। फिल्म ने रविवार प्रदर्शन में सुधार करते हुए 31.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद सोमवार को बिजनेस 10.70 रुपए रहा। फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन यानि मंगलवार को 12 करोड़ रुपए हैं।

फिल्म रिलीज

कलेक्शन

दबंग 10 सितंबर 2010 141 करोड़ रुपए
रेडी 03 जून 2011 120 करोड़ रुपए
बॉडीगार्ड 31 अगस्त 2011 144 करोड़ रुपए
एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 186 करोड़ रुपए
दबंग 2 21 दिसंबर 2012 149 करोड़ रुपए
जय हो 24 जनवरी 2014 109 करोड़
किक 25 जुलाई 2014 211 करोड़ रुपए
बजरंगी भाईजान 17 जुलाई 2015 315 करोड़ रुपए
प्रेम रतन धन पायो 12 नवंबर 2015 194 करोड़ रुपए
सुल्तान 06 जुलाई 2016 300 करोड़ रुपए
ट्यूबलाइट 23 जून 2017 114 करोड़ रुपए
टाईगर जिंदा है 22 दिसंबर 2017 339 करोड़ रुपए
रेस 3 15 जून 2018 166 करोड़ रुपए
भारत 05 जून 2019 197 करोड़ रुपए
दबंग 3 20 दिसंबर 2019 अब तक 103 करोड़ रुपए

आंकड़े बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dabangg 3, which became Salman Khan's 15th consecutive film, earning 100 crores


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sp1KWj

No comments:

Post a Comment