बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'गुड न्यूज' का बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने पहले वीकेंड पर करीब 66 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन रविवार को 26.65 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म में अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं।
रिलीज के तीसरे दिन 'गुड न्यूज' ने 26.65 करोड़ रुपए की कमाई के साथ कुल 65.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक अक्षय की फिल्म ने रिलीज के पहले और दूसरे दिन सामान्य कलेक्शन किया था, लेकिन तीसरे दिन बिजनेस में अच्छा इजाफा देखने को मिला।
फिल्म के खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर
मैसूर के एक एनजीओ ने फिल्म के सब्जैक्ट को लेकर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ताओं के अनुसार फिल्म की कहानी देश के आईवीएफ सेंटर्स की छवि को बिगाड़ रही है। कहानी में आईवीएफ सेंटर में एक ही सरनेम के कारण दो कपल्स के बीच स्पर्म एक्सेंज को लेकर हुए कंफ्यूजन को दिखाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39pJ9jd
No comments:
Post a Comment