बॉलीवुड डेस्क. दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता का कहना है कि 'बधाई हो' से पहले उन्हें टीवी पर भी काम नहीं मिल रहा था। यह दावा उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में किया। वे कहती हैं, "'बधाई हो' के बाद मुझे कई बड़े रोल ऑफर हुए। लेकिन अगर यह फिल्म न चलती तो मुझे ये रोल भी नहीं मिलते। यह बिजनेस है। इसे लेकर कोई भी इमोशनल नहीं है। यहां तक कि मुझे टीवी पर भी काम नहीं मिलता था। मैं जब भी वहां जाती तो मेरे साथ सम्मान से पेश आया जाता था। लेकिन कोई काम ऑफर नहीं किया गया।"
संयोग से मिली 'बधाई हो'
नीना कहती हैं, "'बधाई हो ' मुझे संयोग से मिली थी। अगर किसी और एक्ट्रेस ने यह फिल्म की होती तो मैं जहां थी, वहीं रह गई होती। फिल्में व्यवसाय हैं। वे (मेकर्स) उन्हें लेते हैं, जो काम कर रहे हैं। अगर मैं कहूं कि मैं फलां रोल करना चाहती हूं तो मुझे वह नहीं मिलेगा। यह इस पर निर्भर करता है कि उस वक्त आपकी मांग कितनी है?"
काश कि मेरी उम्र और कम होती?
60 साल की नीना ने बातचीत में कहा कि 'बधाई हो', 'मुल्क' और वीरे दि वेडिंग' जैसी फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम करके उन्हें जिंदगी की नई लीज मिली है। वे कहती हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे पर्याप्त रोल मिल रहे हैं। ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी को नई लीज मिली है। मैं खुद को एनर्जेटिक महसूस करती हूं। लेकिन दुखी भी हूं। काश कि मेरी उम्र और कम होती। यहां कई प्लेटफ़ॉर्म और संभावनाएं हैं। इसलिए मुझे उन युवा लड़कियों से जलन होती है जो बहुत अच्छा काम कर रही हैं।"
अगले साल दो फिल्मों में दिखेंगी
नीना को 'बधाई हो' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था। उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। 2020 में वे कंगना रनोट स्टारर 'पंगा' और आयुष्मान खुराना स्टारर 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आएंगी। वे अक्षय कुमार अभिनीत 'सूर्यवंशी' में भी काम कर रही थीं। लेकिन कुछ दिनों पहले अपनी भूमिका ज्यादा बड़ी न होने की वजह से वे फिल्म से बाहर हो गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39nulBv
No comments:
Post a Comment