Saturday, December 28, 2019

'गुड न्यूज' ने पहले दिन कमाए 17.56 करोड़, अच्छी शुरुआत के बावजूद साल की टॉप 10 ओपनर्स से बाहर

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा अडवाणी स्टारर 'गुड न्यूज' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, राज मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपए की कमाई की। आदर्श ने यह भी लिखा है कि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल देखा जा सकता है।

साल की टॉप 10 ओपनर्स से बाहर

क्रिटिक्स से मिले जबर्दस्त रिव्यूज और माउथ पब्लिसिटी के चलते शुक्रवार शाम के शोज से फिल्म ने गति पकड़ी। लेकिन यह इस साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स में शामिल होने से दो पायदान दूर रह गई। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में यह 12वें स्थान पर आती है। जबकि 11वीं पॉजिशन पर अक्षय की ही पिछली फिल्म 'हाउसफुल 4' है, जिसने 19.08 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।

ये हैं साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई
1 वॉर 10 अक्टूबर 53.35 करोड़ रुपए
2 एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) 26 अप्रैल 53.10 करोड़ रुपए
3 भारत 5 जून 42.30 करोड़ रुपए
4 मिशन मंगल 15 अगस्त 29.16 करोड़ रुपए
5 दबंग 3 20 दिसंबर 24.50 करोड़ रुपए
6 साहो (हिंदी वर्जन) 30 अगस्त 24.40 करोड़ रुपए
7 कलंक 17 अप्रैल 21.60 करोड़ रुपए
8 केसरी 21 मार्च 21.06 करोड़ रुपए
9 कबीर सिंह 21 जून 20.21 करोड़ रुपए
10 गली ब्वॉय 14 फरवरी 19.40 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि इस साल अक्षय की 4 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। इनमें से दो 'मिशन मंगल' और 'केसरी' साल की 10 सबसे बड़ी ओपनर्स में चौथे और आठवें स्थान पर रहीं।

अक्षय की टॉप 5 ओपनर्स से भी बाहर 'गुड न्यूज'

अगर अक्षय के करियर की बात करें तो 'गुड न्यूज' उनकी 7वीं सबसे बड़ी ओपनर है। इस लिस्ट में इसी साल रिलीज हुई 'मिशन मंगल' 29.16 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ टॉप पर है।

अक्षय की टॉप 7 सबसे बड़ी ओपनर्स

रैंक फिल्म रिलीज डेट पहले दिन का कलेक्शन
1 मिशन मंगल 15 अगस्त 2019 29.16 करोड़ रुपए
2 गोल्ड 15 अगस्त 2018 25.25 करोड़ रुपए
3 केसरी 22 मार्च 2019 21.06 करोड़ रुपए
4 सिंह इज ब्लिंग 2 अक्टूबर 2015 20.67 करोड़ रुपए
5 2.0 (हिंदी वर्जन) 29 नवंबर 2018 20.25 करोड़ रुपए
6 हाउसफुल 4 25 अक्टूबर 19.08 करोड़ रुपए
7 गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019 17.56 करोड़ रुपए

नोट: अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर '2.0' के सभी वर्जनों (हिंदी, तमिल, तेलुगु) ने पहले दिन साझा रूप से करीब 81 करोड़ रुपए कमाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Good Newwz Box Office Day 1 Collection: Akshay Kumar And Kareena Kapoor Starrer Comedy Drama Made An Opening With More Than 17 Crore Rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gXxYY

No comments:

Post a Comment