Sunday, December 29, 2019

अमिताभ 50वें दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, कहा- जनता के स्नेह की वजह से यहां तक पहुंचा

नई दिल्ली. महानायक अमिताभ बच्चन (77) को रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया। अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ ने कहा कि मैं जनता के स्नेह और प्रोत्साहन की वजह से यहां तक पहुंचा।23 दिसंबर को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों कावितरण हुआ था। उस दौरान अमिताभ खराब सेहत के चलते यह सम्मान नहीं ले पाए थे। तब उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने फिल्म अवॉर्ड्स का वितरण किया था।

अभी बहुत सारा काम बाकी है- अमिताभ
अवॉर्ड लेने के बाद अमिताभ बच्चन ने कहा- मैं सरकार, सूचना प्रसारण मंत्रालय और जूरी के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मुझ पर ईश्वर की कृपा रही है और माता-पिता का आशीर्वाद रहा है। निर्माता-निर्देशकों और सह-कलाकारों का साथ रहा। सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह और प्रोत्साहन रहा, जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं। इस पुरस्कार की स्थापना 50 साल पहले हुई और इतने ही साल मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। इसका भी मैं आभारी हूं। इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं।

जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में संदेह उठा और धृष्टता के लिए क्षमा चाहता हूं। क्या यह संकेत है कि भाईसाब आपने बहुत काम कर लिया। लेकिन, अभी भी बहुत काम बाकी है और इसलिए स्थिति स्पष्ट कर दीजिए।

राष्ट्रपति से मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता : 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के सभी विजेता राष्ट्रपति भवन में पहुंचे। जहां अभिषेक बच्चन भी मौजूद रहे।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

बेस्ट एक्टर विकी कौशल, आयुष्मान खुराना

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

स्वानंद किरकिरे (चुंबक)
बेस्ट एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (महानटी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (बधाई हो)
बेस्ट डायरेक्टर आदित्य धर (उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट पीवी रोहित (वंडला यरडला), समीप सिंह रनोट (हरजीता), तल्हा अरशद रेशी (हामिद) श्रीनिवास पोकाले (नाल)
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म सरकारी हीरिया प्राथमिक शाले कसरगोदू (कन्नड़)
बेस्ट लिरिक्स मंजुथा, (नाथीचरमी)
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट रंजीत
बेस्ट स्पोर्ट्स फिल्म स्वीमिंग थ्रू डार्कनेस
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज चलो जीते हैं
बेस्ट फिल्म ऑन सोशल वैल्यूज पैडमेन- अक्षय कुमार
बेस्ट शॉर्ट फिल्म कसाब
बेस्ट इंवेस्टिगेशन फिल्म अमोली
बेस्ट एजुकेशन फिल्म सर्लभ विरला
बेस्ट सोशल इश्यू फिल्म ताला ते कुंजी
बेस्ट एनवायरमेंटल फिल्म द वर्ल्ड मोस्ट फेमस टाइगर
बेस्ट म्यूजिक ज्योति, केदार दिवेकर
बेस्ट एडिटिंग सनराइज, हेमंती सरकार
बेस्ट ऑडियोग्राफी चिल्ड्रन ऑफ सॉइल, बिश्वदीप चैटर्जी
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक ब्लेस जॉनी और अनंत विजय
बेस्ट राजस्थानी फिल्म टर्टल
बेस्ट पंचांग फिल्म इन द लैंड ऑफ पॉइजनस वीमन
बेस्ट गारो फिल्म मां अमा
बेस्ट मराठी फिल्म भोंगा
बेस्ट तमिल फिल्म बारम
बेस्ट तेलुगु फिल्म महानटी
बेस्ट उर्दू फिल्म हामिद
बेस्ट बंगाली फिल्म एक जे छिलो राजा
बेस्ट कोंकणी फिल्म अमोरी
बेस्ट असमी फिल्म बुलबुल कैन सिंग
बेस्ट पंजाबी फिल्म हरजीता
बेस्ट गुजराती फिल्म रेवा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (पद्मावत)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर शास्वत सचदेव (उरी द सर्जिकल स्ट्राइक)
बेस्ट कॉस्ट्यूम महानटी
मोस्ट फिल्म फ्रैंडली स्टेट उत्तराखंड
बेस्ट एक्शन फिल्म केजीएफ
बेस्ट एक्शन डायरेक्टर विक्रम मोर ।केजीएफ)
बेस्ट स्क्रीनप्ले राहुल रविन्द्रन
बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म खरबस
बेस्ट डायरेक्टर डेब्यू नॉन फीचर फिल्म सागनिक चैटर्जी
स्पेशल जूरी अवॉर्ड व्हाय मी, एकांत
बेस्ट नॉन फीचर फिल्म सनराइज, द सीक्रेट लाइफ ऑफ फ्रॉग्स
बेस्ट कोरियोग्राफर कृति महेश, ज्योति तोमर (घूमर, पद्मावत)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स आव, केजीएफ


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q4IZpM

No comments:

Post a Comment