Wednesday, December 25, 2019

बेटे लियोनार्डो डि कैपरियो के फ्लर्टी बर्ताव से चिंतित हैं मां इरमेलिन, चाहती हैं गर्लफ्रेंड कैमिला को प्रपोज करें लियो

हॉलीवुड डेस्क. ऑस्कर अवॉर्ड विजेता एक्टर लियोनार्डो डि कैपरियो की मां इरमेलिन चाहती हैं कि लियो जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड कैमिलामोरोन को प्रपोज कर दें। अंग्रेजी वेबसाइट राडारऑनलाइन के अनुसार इरमेलिन को डर है कि लियो के रवैये के चलते वे अच्छी लड़की को खो देंगे। लियो और कैमिली को सार्वजनिक तौर पर कई बार स्पाट किया गया है। गौरतलब है कि एक्टर को कुछ समय पहले मशहूर मॉडल कैंडल जेनर के साथ एक क्लब में भी देखा गया था।

अल पचीनो की बेटी हैं कैमिला
वेबसाइट के अनुसार इरमेलिन अपने बेटे लियो और गर्लफ्रेंड कैमिलाके साथ इटली छुट्टियां मनाने गईं थी, जिसके बाद से उन्होंने तय किया कि बहु के तौर पर कैमिली को देखना चाहती हैं। हालांकि वे अपने बेटे के फ्लर्टी बर्ताव को लेकर भी खासी चिंतित नजर आ रही हैं। खास बात है कि कैमिली हॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अल पचीनो की बेटी हैं।

कैंडल जेनर के साथ नजर आए थे लियो
टाइटैनिक में जैक का किरदान निभा चुके लियो कुछ समय पहले कैंडल जेनर के साथ देखे गए थे। वेबसाइट के मुताबिक दोनों ने क्लब के बूथ में घंटों समय साथ में गुजारा। गौरतलब है कि इस दौरान कैमिलामाराकेच फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने गईं थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mother Irmelin worried about son Leonardo DiCaprio's flirty behavior, wants Leo to propose girlfriend Camilla


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rsmIIR

No comments:

Post a Comment