Tuesday, December 24, 2019

जिफी की टॉप 25 लिस्ट में शामिल हुईं प्रीति जिंटा, 13 करोड़ लोगों ने देखी एक्ट्रेस की GIF

बॉलीवुड डेस्क. GIF सर्च इंजन कंपनी जिफी ने 25 सबसे ज्यादा देखे गए लूप वीडियो की लिस्ट जारी की है। सूची में जगह बनाने वाली प्रीति जिंटा एकमात्र बॉलीवुड स्टार हैं। लिस्ट के अनुसार प्रीति के 'एक्साईटेड' जिफ को 13 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस के अलावा कीनू रीव्स, खालीद, निक जोनास सहित कई इंटरनेशनल सेलेब्स का नाम शामिल है। गौरतलब है कि 2016 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार 100 करोड़ से ज्यादा जिफ फाइल्स रोज शेयर की जाती हैं।

साल 2018 में रिलीज हुई 'भैयाजी सुपरहिट' में आखिरी बार नजर आईं प्रीति जिंटा जिफी पर देखी जाने वाली सबसे पापुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं हैं। इतना ही नहीं अपने GIF रिलीज करने वाली पहली बॉलीवुड सेलेब हैं। इस अचीवमेंट पर एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'जिफी टॉप 25 लिस्ट में आना चौंकाने वाली बात है। मैं डिजी ऑसमोसिस और प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहती हूं।' उन्होंने बताया कि इस शुरुआत के पीछे आइडिया केवल फैंस के साथ जुड़ने का था। इसकी सफलता से मैं बेहद खुश हूं।

क्या है जिफी
जिफी GIF डेटाबेस इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स है। जहां पर यूजर अपने पसंद के GIF वीडियो सर्च कर अपने पसंदीदा सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। साल 2017 में आई रिपोर्ट के मुताबिक जिफी के 20 करोड़ से ज्यादा डेली एक्टिव यूजर्स हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Preity Zinta joins top 25 list of Jiffy, 13 crore people saw actress GIF


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zk8NB6

No comments:

Post a Comment