टीवी डेस्क.इन दिनों दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘छपाक’ का प्रोमोशन करने रियलटी शोज में भी जा रही हैं। इसी दौरान उन्होंने डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक सीन को री-क्रिएट किया। बात डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस 5’ के सेट की है, जहां दीपिका पादुकोण अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यहीं पर उन्होंने ‘ओम शांति ओम’ के अपने किरदार प्रिया को 12 साल बाद री-क्रिएट किया।
ज्यों का त्यों है स्टाइल : फिल्म में दर्शाए गए रेड कार्पेट पर वॉकिंग आइकॉनिक मोमेंट को शो के प्रतिभागी रूपेश के साथ रिक्रिएट किया। उनकी मुस्कुराहट और हवा में हाथ लहराने का स्टाइल इतने साल बाद भी ज्यों का त्यों नजर आयाहै। हालांकिशो में दीपिका साड़ी पहनकर नहीं गईं थीं, लेकिन उनके लिए एक दुपट्टा मंगवाया गया था।
मंच पर उसी अंदाज में वॉक करते और पोज देते नजर आईं, जैसी वे फिल्म के गाने ‘आंखों में तेरी...’ में दिखाई दी थीं। प्रतिभागी रूपेश, दीपिका पादुकोण के बहुत बड़े फैन हैं और ये उनके लिए किसी सपने के सच होनेजैसा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mwa03e
No comments:
Post a Comment