Monday, December 30, 2019

बराक ओबामा को सबसे ज्यादा पसंद है 'अमेरिकन फैक्ट्री', ट्विटर पर शेयर की फेवरेट फिल्मों और टीवी शोज की लिस्ट

हॉलीवुड डेस्क. संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2019 की पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट जारी की है। पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि अपनेप्रोडक्शन हाउस हायर ग्राउंड में बनी 'अमेरिकन फैक्ट्री' बेहद पसंद है। ट्विटर पर शेयर की गई लिस्ट में 18 फिल्मों सहित 3 टीवी शोज का नाम शामिल है। ओबामा साल के अंत में अपनी फेवरेट मूवी, टीवी शोज और किताबों की लिस्ट शेयर करते हैं।

ओबामा की लिस्ट में मून लैंडिंग पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अपोलो 11', स्कार्लेट जॉनसन की 'मैरिज स्टोरी', समेत कई बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। उन्होंने 18 फिल्मों की लिस्ट में अल पचीनो और रॉबर्ड डी नीरो की फिल्म 'द आयरिशमैन' को 11वें नंबर पर रखा है।

फिल्मों के साथ ही उन्होंने तीन टीवी शोज के नाम भी शेयर किए हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक उन्हें 'फ्लीबैग 2', 'अनबिलीवेबल' और वॉचमैन उनके फेवरेट हैं। 'अमेरिकन फैक्ट्री' ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी शॉर्टलिस्ट की गई है।

फिल्म बुक्समार्ट मैरिज स्टोरी
अमेरिकन फैक्ट्री डाएन पैरेसाइट
अमेजिंग ग्रेस द फेयरवैल द सोवेनियर
अपोलो 11 फोर्ड vs फरारी ट्रांसिट
एश इज प्योरेस्ट व्हाइट द आयरिशमैन

(टीवी शोज)

फ्लीबैग: सीजन 2

अटलांटिक्स द लास्ट ब्लैक मैन इन सेन फ्रांसिस्को अनबिलिवेबल
बर्ड्स ऑफ पैसेज लिटिल वुमन वॉचमैन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Barack Obama likes 'American Factory' the most, list of favorite movies and TV shows shared on Twitter


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36bv32D

No comments:

Post a Comment