Friday, December 27, 2019

दोस्त चेतन ने किया खुलासा, फ्लैट खोलकर देखा तो पंखे से लटका था कुशल का शव, ठंडी पड़ चुकी थी बॉडी

बॉलीवुड डेस्क. एक्टर कुशल पंजाबी की मौत से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री स्तब्ध है। पुलिस के मुताबिक, 37 साल के कुशल ने अपने घर पर पंखे से लटककर गुरुवार रात खुदकुशी कर ली। कुशल की मौत की भनक सबसे पहले उनके चेतन हंसराज को लगी जब गुरुवार रात वह उनके घर पहुंचे। चेतन ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कुशल की मौत पर डिटेल में बातचीत की है।

कुशल के पिता ने किया था फोन: चेतन ने इंटरव्यू में बताया, ''कुशल के पिता ने मुझे गुरुवार दोपहर कॉल करके पूछा था कि क्या मेरी कुशल से बात हुई है क्योंकि वह फोन नहीं उठा रहा। इसके बाद मैंने अपने अन्य दोस्तों को पूछा कि क्या किसी ने भी कुशल से बात की है लेकिन सभी ने इससे इंकार कर दिया। इसके बाद कुशल के पिता शाम को कुशल के घर पहुंचे लेकिन उन्हें लगा कि घर में कोई नहीं है इसलिए वह बाहर से वापस लौट गए।'' चेतन ने आगे कहा, ''फिर 6-7 घंटे बाद कुशल के पिता का दोबारा कॉल आया और उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, ''बेटा ऐसा नहीं हुआ कि वो कभी इतनी देर तक अनरीचेबल रहे तब हम चाबी बनाने वाले को लेकर कुशल के फ्लैट पर पहुंचे। तब रात के 11 बजे होंगे।

पंखे से लटका था कुशल का शव: चेतन ने आगे बताया, ''जब हमने फ्लैट का दरवाजा खोला तो कुशल की बॉडी पंखे से लटकी हुई थी जब मैंने उन्हें उतारा तो बॉडी ठंडी पड़ चुकी थी जिससे यह लगा कि कुशल को मरे कुछ घंटे बीत चुके हैं। वो फुल ऑफ़ लाइफ लड़का था, वो ऐसा कदम उठाएगा, मैं ये सपने में भी नहीं सोच सकता। वो परेशानियों को लेकर इतनी डिटेल नहीं देता था फिर भी मुझे पता था कि उसकी लाइफ में कुछ परेशानियां चल रही हैं लेकिन इतनी भी नहीं कि कोई ऐसा कर ले। ''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chetan Hansraj, friend of kushal punjabi recounted the moment they found his body.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SuWwZf

No comments:

Post a Comment