Thursday, December 26, 2019

'द विचर' सीरीज में शर्टलेस सीन देने के लिए हैनरी केविल ने तीन दिन तक नहीं पिया पानी

हॉलीवुड डेस्क.सुपरमैन रह चुके हैनरी केविल'द ग्राहम नॉर्टोन शो' में अपनी वेबसीरीज द विचर का प्रमोशन करनेपहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि सीरीज में एक शर्टलेस सीन के लिएखुद को डि-हाइड्रेट कर दिया था। हेनरी ने करीब 3 दिन तक पानी नहीं पिया था। हैनरी केविल की 'द विचर' का प्रीमियर 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर हुआ है। यह एक सुपरनैचुरल सीरीज है, जो पुराने जमाने के मॉन्स्टर्स के शिकार की कहानी बनी है। यह कुछ-कुछ गेम ऑफ थ्रोन्स जैसी नजर आ रही है।

डाइट को कठिन मानते हैं हैनरी : हैनरी ने कहा- डाइट कठिन है, आप भूखे रहते हैं। लेकिन जब आप खुद को तीन दिन तक पानी से दूर रखते हैं तब आप वह लुक पाते हैं आखिरी दिन जब आपके अंदर सिर्फ पानी के एक ही बूंद रह जाती है। तीन दिन तक पानी नहीं पिया। पहले दिन डेढ़ लीटर, दूसरे दिन आधा लीटर और तीसरे दिन बिलकुल पानी नहीं और चौथे दिन आपको शूट करना होगा।

डार्क फैंटेसी ड्रामा द विचर में 8 एपिसोड्स हैं। पिछले महीने ही इसका सेकंड सीजन भी अनाउंस हो चुका है। हैनरी के अलावा इसमें एन्या केलोट्रा, फ्रेया एलन, जोए बैटी, महेश जादू भी नजर आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Henry Cavill did not drink water for three days to give shirtless scene in to TV series 'The Witcher'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MvsfFN

No comments:

Post a Comment