Thursday, December 26, 2019

किसी ने 25 तो किसी ने 30 साल, जब कम उम्र में इन सेलेब्स ने कर लिया सुसाइड

बॉलीवुड डेस्क. टीवी एक्टर कुशाल पंजाबी ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है। गुरुवार की देर रात मुंबई के पाली हिल स्थित घर में उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। 37 साल की उम्र में कुशाल की मौत से टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है। वैसे, इससे पहले भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्स कम उम्र में सुसाइड जैसा कदम उठा चुके हैं। ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज पर डालते हैं एक नजर...

प्रत्यूषा बनर्जी

'बालिका वधू' की 'आनंदी' उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को मुंबई में अपने फ़्लैट पर पंखे से लटकी पाई गई थीं। उनके फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स ने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर उन्हें सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। राहुल पर यह आरोप भी लगे थे कि वे प्रत्यूषा के साथ मारपीट करते थे। मौत के वक्त प्रत्यूषा 25 साल की थीं।

जिया खान

'निशब्द', हाउसफुल' और 'गजनी' जैसी फिल्मों में नजर आईं जिया खान को 3 जून 2013 को 25 साल की उम्र में उनके जुहू स्थित अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। जहां, शुरुआती दौर में यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा था। वहीं, मोड़ तब आ गया, जब जिया की मां ने सूरज पंचोली को अपनी बेटी का कातिल बताया। पिछले साल दिसंबर में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेथ से कुछ महीने पहले जिया प्रेग्नेंट हुई थीं। ब्वॉयफ्रेंड सूरज ने जिया को अबॉर्शन के लिए मेडिसिन दी थी। भ्रूण को भी सूरज ने ही टॉयलेट में बहाया था। कहा यह भी गया कि इस घटना के बाद जिया बुरी तरह टूट गई थी। सूरज ने भी उससे दूरियां बनानी शुरू कर दी थीं, जिसके बाद जिया डिप्रेशन में चली गईं । कुछ दिनों बाद उन्होंने खुदकुशी कर ली। मामले की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है।

सिल्क स्मिता

साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की लाश 3 सितंबर, 1996 को उनके घर में पंखे से झूलती पाई गई थी। उस वक्त वे करीब 35 साल की थीं। पुलिस ने इसे आत्महत्या बताकर केस बंद कर दिया। हालांकि, कई लोगों का मानना था कि उनकी मौत के पीछे की वजह कुछ और ही है। बताया जाता है कि फिल्मों में एक्टिंग और गाने से सिल्क ने अच्छी कमाई की। ऐसे में उनके एक करीबी मित्र ने उन्हें प्रोड्यूसर बनकर और पैसे कमाने का लालच दिया। उन्हें पहली दो फिल्मों में ही 2 करोड़ रुपए का घाटा हो गया। बतौर प्रोड्यूसर उनकी तीसरी फिल्म पूरी ही नहीं हो सकी। फिल्मों में हुए घाटे का असर उनके निजी जीवन पर भी हुआ और मानसिक तौर पर वो काफी कमजोर हो गई थीं।

कुलजीत रंधावा

1 जनवरी 1976 को पश्चिम बंगाल के रानीगंज में जन्मी कुलजीत रंधावा को बतौर टीवी एक्ट्रेस और मॉडल जाना जाता था। खासतौर से टीवी सीरीज 'स्पेशल स्क्वाड' और 'C.A.T.S.' से उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। साल 2006 में अचानक उनकी मौत की खबर से मॉडलिंग इंडस्ट्री से टीवी वर्ल्ड तक सनसनी फैल गई। 30 साल की उम्र में उन्होंने जुहू, मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था, 'मैं जिंदगी के दबाव को झेल नहीं पा रही हूं, इसलिए सुसाइड करने जैसा कदम उठा रही हूं।'

नफीसा जोसेफ

टीवी एक्ट्रेस और मॉडल नफीसा जोसेफ की मौत किसी राज से कम नहीं है। 1997 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम करने वाली नफीसा साल 2004 में महज 26 साल की उम्र में फांसी के फंदे पर झूल गईं। नफीसा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी, लेकिन उन्होंने एक एक्ट्रेस के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी। उन्हें एमटीवी पर एक शो होस्ट करने के लिए भी जाना जाता था। नफीसा बॉलीवुड फिल्म 'ताल' और टीवी शो C.A.T.S में भी नजर आई थीं।

विवेका बाबाजी

2002 में आई फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत' इकलौती ऐसी फिल्म थी, जिसमें विवेका बाबाजी ने एक्टिंग की थी। 37 साल की विवेका 25 जून 2010 मुंबई में अपने कमरे में पंखे से लटकी मिली थीं। पूरे मामले में सबसे शॉकिंग बात ये थी कि विवेका की सुसाइड करने की ये तीसरी कोशिश थी, जिसमें वो सफल हुईं। 1993 में मिस मॉरिशस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली इस बाला ने सुसाइड क्यों किया, यह सबके लिए चर्चा का विषय बना रहा। खबरें थी कि अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग होने के बाद वे डिप्रेशन में रहती थीं और शायद इसीलिए उन्होंने खुद को मौत के हवाले कर दिया।

कुणाल सिंह

एक्टर कुणाल सिंह को खासतौर से तमिल सिनेमा के लिए जाना जाता था। उन्होंने 'Kadhalar Dhinam' (1999) से एक्टिंग फील्ड में कदम रखा था। फिल्म में उनके अपोजिट सोनाली बेंद्रे थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली, लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार असफलता का मुंह देखना पड़ा। 7 फरवरी, 2008 को कुणाल अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटके हुए मिले थे। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन अंदाजा लगाया जाता रहा है कि फिल्मों में लगातार मिल रही असफलता से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। मौत के वक्त उनकी उम्र 30 साल थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
bollywood celebrities who committed suicide in early age


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZqWBP6

No comments:

Post a Comment