Friday, December 27, 2019

38 की उम्र में एक्ट्रेस मोना सिंह ने बसाया घर, साउथ इंडियन ब्वॉयफ्रेंड श्याम के साथ लिए सात फेरे

टीवी डेस्क.मोना सिंह 27 दिसंबर, 2019 को अपने इनवेस्टमेंट बैंकर बॉयफ्रेंड श्याम के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। मोना की शादी और मेहंदी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिनमें मोना लाल जोड़े में बेहद खुश नजर आईं। वहीं मेहंदी और शादी की रस्मों के लिए जाते हुए उनके डांस का वीडियो भी वायरल हुआ है।

मोना ने मेहंदी सेरेमनी में किया डांस: प्री-वेडिंग फंक्शंस में मोना के करीबी दोस्त पहुंचे। इनमें गौरव गेरा, आशीष कपूर, मीता शर्मा और मिक्की दुदाने शामिल हैं। मोना की मेहंदी में भी उनके दोस्तों ने जमकर मस्ती की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mona Singh tied the knot with Shyam, Mehndi and wedding photos goes viral


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gNJyq

No comments:

Post a Comment