Wednesday, December 25, 2019

कई बड़ी फिल्मों के मुकाबले धीमी शुरुआत, फिर भी उन्हें पछाड़ टॉप 4 में पहुंची 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक'

बॉलीवुड डेस्क. 2019 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार रहा। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की। टॉप 10 में बड़े स्टार्स और हॉलीवुड फिल्मों का दबदबा है। लेकिन इस लिस्ट में विक्की कौशल अभिनीत 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' ने भी जगह बनाई है। इस फिल्म ने बाकी 9 फिल्मों के मुकाबले बेहद धीमी शुरुआत की थी। लेकिन लाइफटाइम कलेक्शन के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर पहुंची। इसकी वजह फिल्म को मिले जबर्दस्त रिव्यूज और पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी को माना जा सकता है।

फिल्म के कलेक्शन पर एक नजर

पीरियड कमाई
पहले दिन 8.20 करोड़ रुपए
पहले वीकेंड 35.73 करोड़ रुपए
पहले सप्ताह 70.94 करोड़ रुपए
लाइफटाइम 245.36 करोड़ रुपए


सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' बॉक्स ऑफिस पर न केवल इस साल की, बल्कि अब तक की सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाली फिल्म साबित हुई। इस फिल्म का बजट महज 25 करोड़ रुपए था। लेकिन कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपए का किया। यानी कि फिल्म को सीधा 220.36 करोड़ का प्रॉफिट उठाया। अगर बजट के मुकाबले इसका प्रतिशत निकाला जाए तो यह 881.44% है, जो कि आज तक किसी भी हिंदी फिल्म को नहीं हुआ। इससे पहले 2013 में आई 'आशिकी 2' टॉप पर थी, जो 12 करोड़ रुपए में बनी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 85.4 करोड़ रुपए का कारोबार कर 612% के फायदे में रही थी।

'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' के बारे में

फिल्म की कहानी सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित सेना के कैम्प पर हुए आतंकी हमले (जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे) और भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार कर पीओके में तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई पर आधारित है। आदित्य धर ने इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था।

इस साल टॉप 10 फिल्में

नं. फिल्म रिलीज डेट पहले दिन की कमाई लाइफटाइम कलेक्शन
1 एवेंजर्स : एंडगेम (हॉलीवुड) 26 अप्रैल 53.10 करोड़रुपए 373.22 करोड़रुपए
2 वॉर 2 अक्टूबर 53.35 करोड़रुपए 317.91 करोड़रुपए
3 कबीर सिंह 21 जून 20.21 करोड़रुपए 278.24 करोड़रुपए
4 उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी 8.20 करोड़रुपए 245 करोड़रुपए
5 भारत 5 जून 42.30 करोड़ रुपए 211.07 करोड़रुपए
6 मिशन मंगल 15 अगस्त 29.16 करोड़ रुपए 202.98 करोड़रुपए
7 हाउसफुल 4 25 अक्टूबर 16.50 करोड़रुपए 194.60 करोड़रुपए
8 द लॉयन किंग (हॉलीवुड) 19 जुलाई 11.06 करोड़रुपए 158.71 करोड़रुपए
9 केसरी 21 मार्च 21.06 करोड़रुपए 154.41 करोड़रुपए
10 टोटल धमाल 22 फरवरी 16.50 करोड़रुपए 154.23 करोड़रुपए


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019: Top 10 Highest Grossers Movies Of The Year, Number 4 Will Leave You Surprised


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35tTwA6

No comments:

Post a Comment