Friday, December 27, 2019

दोस्त चेतन ने खोला राज, असफल शादी से दुखी थे कुशाल पंजाबी, उन्हें छोड़कर चली गई थी पत्नी

टीवी डेस्क.टीवी एक्टर कुशाल पंजाबी की 37 साल की उम्र में मौत से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री सदमे में है. कुशाल के करीबी दोस्त चेतन हंसराज इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे कि उनका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है। चेतन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से इस बारे में बात की और बताया कि कुशाल ने सुसाइड किया है।

बुरे दौर से गुजर रहे थे कुशाल: चेतन ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, ''हां, कुशाल ने सुसाइड किया है। वह और उनकी वाइफ सेपरेशन के दौर से गुजर रहे थे और कुशाल कुछ समय से बीमार भी थे।मैं अब तक यकीन नहीं कर पा रहा कि कुशाल अब इस दुनिया में नहीं है। मेरी कुछ दिनों पहले ही उनसे बात हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि वह डिस्टर्ब हैं। मैंने उन्हें कहा था कि जिंदगी में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं, तुम्हें लड़ना ही होगा लेकिन मैंने यह सपने में नहीं सोचा था कि वह ऐसा कदम उठा लेंगे, यह बहुत ही दुखद है।''

कुशाल को 20 साल से जानते थे चेतन: चेतन ने बातचीत में आगे कहा, ''मैं कुशाल को पिछले 20 सालों से जानता था। वह बेहद खुशगवार लड़का था और हमेशा हंसता रहता था। वह किसी भी परिस्थिति से लड़ने में यकीन रखता था और आसपास के लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करता था।वह मेरे लिएभाई के समान थे। हम दोनों साथ ही बड़े हुए हैं। उनकी कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा।''

गोवा में की थी शादी: कुशाल ने नवंबर 2015 में अपनी यूरोपियन गर्लफ्रेंड ऑड्रे डोलेंसे गोवा में शादी की थी।दोनों का एक बेटा भी है जिसके साथ कुशाल सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरें शेयर करते थे लेकिन पिछले कुछ समय से पत्नी बेटे के साथशंघाई में रह रही थीऔर कुशाल मुंबई में अकेले रह रहे थे।

कुशाल ने किया टीवी और फिल्मों में काम: कुशाल ने इंडस्ट्री में कदम एक डांसर और मॉडल के तौर पर रखा था। उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत साल 1995 में आए 'अ माउथ फुल ऑफ स्काय' से की थी। इसके बाद वे 'लव मैरिज', 'कसम से', 'देखो मगर प्यार से', 'डॉन' सहित कई अन्य सीरियल्स में नजर आए। कुशाल बॉलीवुड की भी कईं फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने 'लक्ष्य','सलाम ए इश्क','हमको इश्क ने मारा' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वाइफ ऑड्रे के साथ कुशाल पंजाबी
बेटे और वाइफ के साथ कुशाल
दोस्त चेतन हसंराज के साथ कुशाल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q13aF6

No comments:

Post a Comment