Monday, December 30, 2019

'तानाजी' के प्रमोशन के चलते इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगी काजोल

बॉलीवुड डेस्क. हर बार न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए काजोल अपने फॉर्म हाउस पर जाती थीं। वहां परिवार के साथ धूमधाम से नए साल को सेलिब्रेट करती थीं, लेकिन इस बार वे नया साल मनाने के लिए फॉर्म हाउस पर नहीं जा पाएंगी। उन्होंने बताया कि अजय और उनकी आगामी फिल्म में व्यस्तता के चलते सेलिब्रेशन मुमकिन नहीं हो पाएगा।

उन्होंने कहाकि नए साल पर ऐसी कुछ खास प्लानिंग नहीं है, क्योंकि ‘तानाजी’ रिलीज हो रही है। बस, हम सब इसके प्रमोशन की प्लानिंग कर रहे हैं कि कब इंटरव्यू देना है, कहां पर कब प्रमोशन करने जाना है। क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए हम ज्यादातर अपने फॉर्म हाउस पर जाते हैं। वहां पर हमारी पूरी फैमिली होती है। हम सब एक साथ बैठकर चिल करते हैं रहते हैं। इस बार नहीं जा पाऊंगी, क्योंकि इस बार तो प्रमोशन में ही लगी हूं।’

काजोल ने देश में गतिविधियां पर कहा कि बहुत बुरा लगता है कि यह सब हमारे देश में हो रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ हमारा ही देश नहीं है। मतलब, हर देश में कुछ न कुछ चल रहा है। हाल में सुनने में आया कि पड़ा कि अमेरिका में उनके प्रेसिडेंट के साथ कुछ हो रहा है। फिर फ्रांस में कुछ और हो रहा है। यह हर देश में होता है। इंटरनेशनल इश्यू है। मुझे लगता है कि हमारी जो एक इंसानियत है, वह कहीं न कहीं कम होती जा रही है। होपफुली, वह भी बदलेगी और बेहतर होगी।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kajol will not be able to celebrate New Year this time due to promotion of 'Tanaji'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MGzOK7

No comments:

Post a Comment