Sunday, May 31, 2020

मीका से आखिरी बातचीत में सेहत को लेकर चिंतित थे वाजिद खान, दर्द भरी आवाज में कहा था- मेरे लिए दुआ करो दोस्त

दिवंगत म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान ने कुछ दिनों पहले मीका सिंह से आखिरी बार बात की थी। इसमें उन्होंने उनके जल्दी ही ठीक होने की उम्मीद जताई थी। बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वाजिद दर्द भरी आवाज में मीका से बार-बार उनके लिए दुआ करने के लिए कह रहे हैं। साजिद-वाजिद जोड़ी के 42 वर्षीय वाजिद का निधन रविवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में हुआ। वे किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे।

'बस दुआओं की दरख्वास्त है दोस्त'
एंटरटेनमेंट वेबसाइट पीपिंगमून ने म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर के बीच की बातचीत का ऑडियो साझा किया है। इसमें वाजिद कह रहे हैं, "बहुत-बहुत शुक्रिया मीका भाई। आपका मैसेज पढ़ा, बड़ी दिल को तसल्ली हुई। खुशी हुई। बस दुआओं की दरख्वास्त है दोस्त आपसे। तबियत... अभी जरा रिकवरी में हूं। अल्लाह ने चाहा तो जल्दी ठीक हो जाऊंगा इंशाअल्लाह।"

ऑपरेशन होने के बाद भी चिंता में थे वाजिद
वाजिद के ऑडियो से स्पष्ट है कि ऑपरेशन होने के बाद भी वे अपनी सेहत को लेकर चिंतित थे। वे कह रहे हैं, "ऑपरेशन तो हो गया है। बाकी की सारी चीजें...दुआएं करो बस कि तुम्हारा भाई साथ फिर से खड़ा हो जाए...साथ में...करेंगे इंशाअल्लाह। बस दुआ में याद रखो मेरे भाई। शुक्रिया आपके लव, कंसर्न, सपोर्ट का। बहुत-बहुत शुक्रिया। बस दुआ करिए मेरे लिए। थैंकयू वैरी मच मेरे भाई।"

लॉकडाउन के कारण वाजिद से नहीं मिल सके
मीका ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में बताया, "मुझे डेथ किस वजह से हुई है, ये कन्फर्म नहीं है। अगर कोविड-19 से हुई होगी तो मैं घर से प्रे करूंगा। अन्यथा कोशिश करूंगा फ्यूनरल में जाने की। लॉकडाउन चालू हुआ है, तब से मुझे उनसे मिलने जाने को नहीं मिला।"

मीका आगे कहते हैं, "यह बहुत ही दुखद है कि उनसे मिलने जाने की बात मन में ही रह गई। बहुत बड़ा झटका है यह हमारी इंडस्ट्री के लिए।" मीका ने वाजिद के संगीत निर्देशन में 'सुलतान' में '440 वोल्ट' और 'राउडी राठौड़' में 'चिंता ता ता' जैसे गानों को आवाज दी है।

इंस्टाग्राम से भी दी श्रद्धांजलि
मीका ने इंस्टाग्राम के जरिए भी वाजिद को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कुछ फोटो साझा करते हुए लिखा है, "हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर। बेहद टैलेंटेड म्यूजिक कंपोजर, जिन्होंने इंडस्ट्री में कई हिट सॉन्ग दिए, मेरे बड़े भाई वाजिद खान हमें छोड़ कर चले गए। अल्लाह उन्हें जन्नत अता फरमाए। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमेशा आपको प्यार और याद करूंगा। आपका संगीत सदाबहार है...वाकई बॉलीवुड के लिए बहुत बड़ा नुकसान।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wajid Khan Requested Mika Singh To Pray For Him In His Last Conversation With Singer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ApJFAz

हॉस्पिटल में भी संगीत से दूर नहीं रहे वाजिद, भाई साजिद के लिए गाया- मैं हूं दबंग

म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का रविवार देर रात निधन हो गया। वे पिछले कई दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थे। वाजिद के निधन के बाद हाॅस्पिटल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ये उनका लास्ट वीडियो है। इस वीडियो में अपने भाई साजिद के लिए दबंग-3 का टाईटल सॉन्ग गाते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में उनके हाथों में सलाइन ड्रिप लगी नजर आ रही है। आखिर में वे अपने भाई को लव यू ब्रदर कहते हैं। वाजिद किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले दिनों उनका ऑपरेशन भी हुआ था। हालांकि इस ऑपरेशन के बाद से वे परेशान थे। यह बात उन्होंने सिंगर मीका से भी कही थी कि उनकी सेहत के लिए दुआ करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Claim Wajid khan last video Wajid Khan sang even in hospital for brother Sajid


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cnH9Ie

संगीतकार वाजिद के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, प्रीति जिंटा ने लिखा- मैं उन्हें 'ब्रदर फ्रॉम अनोदर मदर' कहती थी

बॉलीवुड की मशूहर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही वे कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। उनके निधन से बॉलीवुड में दुख की लहर दौड़ पड़ी। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा, 'मैं उन्हें दूसरी मां से पैदा हुआ अपना भाई कहती थी। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली होने के साथ ही वे बेहद कोमल और प्यारे भीथे। मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं अपने प्रिय वाजिद को गुड बाय तक नहीं कह सकी। मैं दोबारा मुलाकात होने तक तुम्हें और तुम्हारे साथ बिताए वक्त को हमेशा याद रखूंगी। #RIP #WajidKhan #Gonetoosoon'

प्रियंका चोपड़ा

##

अदनान सामी

##

वरुण धवन

##

सलीम मर्चेंट

##

फराह खान

##

सोनू निगम

##

मधुर भंडारकर

##

पलक मुछाल

##

हर्षदीप कौर

##

बिपाशा बसु

##

शंकर महादेवन

##

अरबाज खान

##

परिणीति चोपड़ा

##

विशाल ददलानी

##

जीत गांगुली

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रीति जिंटा ने वाजिद खान को अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली के साथ ही बेहद कोमल और प्यारा भी बताया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dnm9me

नहीं रहे पॉपुलर म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान, किडनी की समस्या के चलते किया गया था अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड के पॉपुलर म्यजिक कम्पोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हो चुका है। उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली हैं। वाजिद एक लंबे समय से किडनी की समस्या से परेशान थे, अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
popular music composer wajid khan passed away at age of 42, , was hospitalized in mumbai due to kidney problem


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XT6THA

महाराष्ट्र सरकार ने नॉन कंटेनमेंट जोन में शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत दी, कहा- नियम तोड़े तो काम रोक दिया जाएगा

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को राज्य में नॉन कंटेनमेंट जोन में फिल्म, टीवी सीरियल और वेबसीरीज की शूटिंग की इजाजत दे दी। सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी तय की हैं। राज्य के संस्कृति मंत्रालय ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही प्रोड्यूसर्स को प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो काम रोक दिया जाएगा।

आदेश के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स को महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर, कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, दादा साहब फाल्के चित्रनगरी और मुंबई के बाहर शूटिंग की शुरुआत के लिए जिलों के कलेक्टरों के पास एप्लिकेशन देनी होगी।

महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन की बड़ी बातें

बॉलीवुड में शूटिंग के लिए महाराष्ट्र सरकार की ओर से 16 पेज की विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसी की बड़ी बातें-

शूटिंग के दौरान सेट पर

  • जरूरत के हिसाब से फेस मास्क लगाना होगा।
  • सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग के सभीनियमों का भी पालन करना होगा।
  • सेट में आने से पहले शरीर का तापमान चेक करनाहोगा, इसे हर दिन दोहराया जाएगा।
  • शूटिंग के दौरान भीड़ इकट्ठा होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
  • सेटपर एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते वक्त नियमों का ध्यान रखना होगा।
  • शूटिंग के उपकरण, कलाकारों और टेक्नीशियंस के ट्रांसपोर्टेशन के दौरान भी सावधानी बरतनी होगी।
  • सेट पर डॉक्टर और नर्स का रहना अनिवार्य रहेगा।
  • गर्भवती कर्मचारियों औरगर्भवती कलाकारों को सेट पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु के क्रू सदस्यों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • सेट पर प्रॉप्स का उपयोग कम से कम करना होगा।

कलाकारों और कर्मचारियों की संख्या

  • सेट पर पोर्टेबल एयर कंडीशनिंग के साथ बड़े टेंट का उपयोग करना होगा, जबकि किसी भी समय ट्रेलर में केवल पांच (5) लोगों को रहने अनुमति होगी।
  • फिल्म या टीवी शो के मुख्य कलाकारों को कम नहीं किया जा सकता है, लेकिन क्रू मेम्बर्स की संख्या में 33 प्रतिशत तक कम करने की आवश्यकता है और सेट पर बाकी गतिविधियों को दूर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाए।
  • शहर के भीतर शूटिंग और यात्रा पर जाने के लिए सक्षम अधिकारी को आवेदन देना होगा और आवेदक के पहचान पत्र को सत्यापित करने के बाद सरकार द्वारा अनुमति दी जाएगी।
  • ऑन-लोकेशन वॉशरूम और मेकअप रूम की नियमित सफाई और सैनिटेशन करना होगा।

कास्टिंग, ऑडिशनऔर शूटिंग

  • फिक्शन और नॉन-फिक्शन शो की शूटिंग बिना दर्शकों के होगी। जैसे द कपिल शर्मा शो को दर्शकों के बिना शूट करना होगा।
  • कास्टिंग यानी कलाकारों का सिलेक्शन को फेसटाइम, ज़ूम या स्काइप के माध्यम से करना होगा।
  • इन-पर्सन ऑडिशन के दौरान, फेस शील्ड और ग्लव्स का इस्तेमाल करना होगा, और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना होगा।
  • एक्टर्स को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना होगा कि जिस वक्त वे सेट पर शूटिंग नहीं कर रहे हों, उस दौरानअपनी कार में प्रतीक्षा करें।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने भीजारी की गाइडलाइन
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने 25 मई को फिल्मों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) गाइडलाइन की रिकमंडेशन जारी की थी। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने कहा कि जब भी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की इजाजत दी जाए, उसके बाद सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू का मेडिकल चेकअप अनिवार्य किया जाए। कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर 19 मार्च से ही फिल्मों की शूटिंग और दूसरी प्रोडक्शन गतिविधियां बंद हैं।

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की रिकमंडेशन गाइडलाइन

लॉकडाउन में सिर्फअक्षय ने 3 घंटे में पूरी की थी शूटिंग
लॉकडाउन के पीरियड में सबसे पहले अक्षय कुमार ने जल मंत्रालय के एक विज्ञापनकी शूटिंग की थी। यह आर बाल्की के डायरेक्शन में सोशल मैसेज वाली शॉर्ट फिल्मथी। इसे अनिल नायडू ने प्रोड्यूस किया है।
अनिल नायडू ने भास्कर से बताया थाकि शॉर्ट फिल्म की डेढ़ पन्नों की स्क्रिप्ट तैयार की गई थी।

उसके बाद हमने मंत्रालय से कहा कि हमें शूटिंग के लिए परमिशन चाहिए तो उन्होंने खुद मुंबई पुलिस कमिश्नर से इजाजत मांगी जो मिल भी गई। हम लोगों ने एहतियात के तौर पर 22 और 23 मई की तारीख पर शूटिंग के लिए इजाजत मांगी थी। आखिरकार शूटिंग 25 मई को हुई। यह शूटिंग हम लोगों ने महज ढाई से 3 घंटों में पूरी कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Maharashtra government allows conditional shooting in non containment zone, says work will be stopped if rules are broken


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yOyctU

जायरा वसीम अकाउंट डिलीट करने के एक दिन बाद दोबारा हुईं एक्टिव, लिखा- इंसान हूं, मुझे भी ब्रेक लेने की इजाजत

अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट कोटेम्परेरी तौर पर डिलीट करने वाली दंगल फेम एक्ट्रेस जायरा वसीम फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कम बैक ट्वीट में लिखा कि मैं भी इंसान हूं और मुझे भी ब्रेक लेने की इजाजत है। फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद जायरा लगातार सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर रही हैं, जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जाता रहा है।

इस ट्वीट के जवाब में जायरा ने लिखा- उन्हें भी ब्रेक लेने का हक है

जायरा के ट्विटर पर एक्टिव होते ही एक यूजर ने उनसे पूछा कि उन्होंने अपने अकाउंट डिएक्टिवेट क्यों किए थे? इस पर जायरा ने जवाब दिया- मैं केवल एक इंसान हूं और मुझे भी ब्रेक लेने की इजाजत है। जब मेरे भीतर और आसपास चल रही आवाजें हद से ज्यादा बढ़ जाएं तो मुझे हर चीज से ब्रेक लेने की इजाजत है।


टिड्डियों के हमले को दैवीय कोप से जोड़ा था
दरअसल, गुरुवार को जायरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुरान की एक आयत शेयर की थी। इसमें टिड्डियों के हमले का जिक्र था। जायरा ने इस ट्वीट को इंसान के घमंड से जोड़ा था। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे थे। एक यूजर ने लिखा कि मैं जायरा को पसंद करता हूं, लेकिन यह ट्वीट बेवकूफी भरा और बुरा है। लोग टिड्डी दल के हमले, बाढ़ और कोविड से जूझ रहे हैं, परेशान हैं और वे इसे दैवीय कोप से जोड़ रही हैं।

स्काई इज पिंक थी जायरा की आखिरी मूवी
पिछले साल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने एक्टिंग से नाता तोड़ लिया था। तब उन्होंने कहा था कि वह अपने इस काम से खुश नहीं हैं, क्योंकि यह उनकी आस्था और धर्म के आड़े आता है। उन्होंने कहा था- मुझे ऐसा लगता है कि लंबे अरसे से मैं कुछ और बनने के लिए संघर्ष कर रही थी।

नहीं हटाई विवादित पोस्ट

जायरा आमिर खान के साथ दंगल, सीक्रेट सुपर स्टार में काम कर चुकी हैं। उनकी आखिरी फिल्म स्काई इज पिंक थी। इस फिल्म में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर भी थे। हालांकि इतनी आलोचना झेलने के बावजूद जायरा ने ट्विटर और इंस्टग्राम से यह पोस्ट डिलीट नहीं की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Zaira Wasimm became active again on Social Media one day after deleting account and wrote- I am a human being, I am also allowed to take a break


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BbI5CG

उषा उत्थुप ने कहा- मुझे नहीं लगता पहले जैसा माहौल रहेगा, शायद ही कभी 50 हजार दर्शकों के सामने शो कर पाऊंगी

सिंगर उषा उत्थुप का कहना है कि लॉकडाउन के बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहले जैसा माहौल नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद शो के लिए वेन्यू तो खुल जाएंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अब कभी 10 या 50 हजार दर्शकों के सामने अपना शो कर पाऊंगी।

'नहीं पता कि दर्शकों से भरे लाइव शो कब होंगे'

कोरोनावॉरियर्स के लिए ड्राइव इन थिएटर में शो या लाइव शो के सवाल पर उषा ने कहा- दरअसल मैं वाकई नहीं जानती कि अब क्या होने वाला है। यह पता है कि फिर से चीजें, लेकिन लाइव शो जैसी चीजें शायद कभी नहीं होंगी। मैं उन म्यूजिक कॉन्सर्ट के बारे में सोच भी नहीं सकती, जहां 10 या 50 हजार दर्शक होंगे। मुझे नहीं पता कि ऐसा फिर से कब होगा।
अमेरिकी सिंगर कीथ अर्बन ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से लड़ने वाले हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं के लिए ड्राइव-इन थिएटर में एक शो में प्रदर्शन किया।

'संक्रमण को लेकर समझदार होने की जरूरत'

उषा ने कहा- कोरोनावायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है। मुझे लगता है कि अब इस संबंध में हमें और ज्यादा समझदार होने की जरूरत है। हमें उन चीजों में शामिल नहीं होना चाहिए, जो दूसरों की जिंदगी को खतरे में डाल दे।

वर्चुअल म्यूजिककॉन्सर्ट को लेकर उषा उत्थुप खुश हैं। वे खुद डिजिटल शो कर रही हैं। कोरोनावायरस से राहत की कोशिशों में भी अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं। वे हाल ही में बंगाल में आए अम्फान तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के बारे में भी सोच रही हैं। उन्होंने कहा- मैंने सुनामी से तबाह लोगों के लिए फिल्में की हैं। तूफान आलिया आया था, तब भी मैंने मदद की थी। उम्मीद है कि अम्फान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भी मैं सिंगर्स और एक्टर्स को एकसाथ ला सकती हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Usha Uthup said- I don't think the atmosphere will be the same as before, rarely will I be able to show in front of 50 thousand viewers after coronavirus pandemic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XMJF5F

5 दिन पहले घर वापस पहुंची अंग्रेजी मीडियम की एक्ट्रेस राधिका मदान, किचन में बैठकर लिया- 2Hot2Handle चैलेंज

अंग्रेजी मीडियम की एक्ट्रेस राधिका मदान 5 दिन पहले ही मुंबई से वापस अपने घर दिल्ली पहुंची हैं। लॉकडाउन में फंसे रहने के बाद अपने घर में बेफिक्र होकर रह रहीं राधिका ने सोशल मीडिया पर चल रहे टू हॉट टू हैंडल चैलेंज का एक वीडियो बनाया है। जिसमें वे किचन प्लेटफॉर्म पर बैठकर कॉफी किक्स बताती नजर आ रही हैं।

दो दिन पहले ही उन्होंने विवादित चाइनीज ऐप टिकटॉक पर डेब्यू भी किया है। जिसमें वे बिपाशा बसु की फिल्म राज कीइंस्ट्रूमेंटल क्लिप पर पोछा लगाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- आत्मनिर्भर, टिकटॉक डेब्यू। राधिका देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण मुंबई में ही फंसी रह गई थीं। इंडस्ट्री में भी 19 मार्च से शूटिंग पर रोक लगी हुई है।

##

राधिका मदान अब दिल्‍ली पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइनमें हैं। बात अगर उनकी आने वाली फिल्मों में दिनेश विजन के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्मशिद्दतशामिल है। फिल्म में सनी कौशल, डायना पैंटी और मोहित रैना भी होंगे। डायरेक्शन कुनाल देशमुख का होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो राधिका मदान के इंस्टाग्राम से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eEjDZl

विद्युत जामवाल के साथ एक्शन से ज्यादा रोमांटिक सीन के लिए देने पड़े रीटेक- अदा शर्मा

साल 2008 में विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म 1920 से मनोरंजन जगत में करियर शुरू करने वाली अदा शर्मा बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री में भी काम करते आई हैं। पिछले साल अदा शर्मा की कमांडो-3 और बाईपास रोड फिल्म रिलीज हुईं। विद्युत जामवाल के साथ अदा ने कई खतरनाक स्टंट भी किए हैं। हाल ही में भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में अदा ने इस फिल्म के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है।

सेट पर हुई कोई यादगार घटना

हम फिल्म की शूटिंग से 20 दिन पहले लंदन गए थे, क्योंकि एक्शन की कोरियोग्राफी सीखनी थी। रिहर्सल के पहले ही दिन सेट पर पहुंची और गाड़ी से उतर ही रही थी कि मेरा एक्सीडेंट हो गया। असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे बताया था कि गाड़ी से उतरते वक्त आप दरवाजे के बीच अपना हाथ मत रखना। लेकिन मेरा ध्यान शूट पर था और मेरी उंगली दरवाजे पर ही थी कि इतने में दूर से दौड़ता हुआ एक लड़का आया और उसने किक मारकर गाड़ी का दरवाजा बंद कर दिया। दरवाजा धड़ाम से बंद हुआ और मेरी उंगली फंस गई।

आगे उन्होंने कहा, दरवाजा खोला गया तो दर्द से मूर्छित हो गई। सेट पर मौजूद लोग मुझे हॉस्पिटल लेकर जाने लगे, तब मैंने मना किया कि मुझे हॉस्पिटल से बहुत डर लगता है। खैर, दवा हुई। लेकिन पूरी शूटिंग के दौरान पंच वगैरह मारने के सीन में भी मेरी मुट्ठी खुली ही रही। मजे की बात यह है कि वह एक अलग ही स्टाइल बन गई।

एक्शन सीन करना कितना मुश्किल था

कभी-कभी एक मिनट के एक्शन सीन को फिल्माने में दो-दो दिन लग जाते थे। एक्शन मूवी को शूट करने में काफी टाइम लगता है। कई सारे ऐसे सीन थे, जिसे कई-कई बार रिटेक करना पड़ता था, क्योंकि बड़े रियलिस्टिक ढंग से शूट किया गया। एक्शन सीन शूट करने में काफी मजा आया। लेकिन एक्शन सीन से ज्यादा रीटेक विद्युत के साथ रोमांटिक सीन में देना पड़ा। सीक्वेंस के मुताबिक हम दोनों का एक-दूसरे के साथ संवाद था। उसे बोलते समय डायरेक्टर आदित्य दत्त ने हमें छेड़ दिया, फिर तो हमारी हंसी छूट गई। अभी याद तो नहीं है कि कितने रीटेक देने पड़े, पर बार-बार शूट करना पड़ा था।

क्रिएटिव वीडियो का आइडिया आता कहां से आता है?

बचपन से ही ऐसी आइडियाज मेरे दिमाग में आते रहे हैं। दरअसल अब इंस्टाग्राम पर एक्टिव हूं, तब लोग देख सकते हैं कि क्या-क्या आईडिया मेरे दिमाग में है। मैं मानती हूं कि मेरे वर्कआउट के तरीके थोड़े अलग हैं। मैं ट्रेंड शार्प शूटर हूं। मार्शल आर्ट सीखा है। बचपन से ही मां के साथ मलखंब करती आई हूं। वैसे भी आजकल लोगों को एंटरटेन करना बहुत जरूरी है। इसलिए कुछ न कुछ नया करती रहती हूं।

लॉकडाउन में क्या कर रही हैं?

मेरा शूट रहे या न रहे घर पर नियमित रूप से पियानो बजाती हूं। इस लॉकडाउन में उसे बजाने के लिए और भी समय मिल रहा है। कुछ चीजें अपनी टेरिस पर जाकर शूट करती रहती हूं। आगे अपनी नानी के साथ हर सप्ताह एक नया वीडियो बनाकर पोस्ट करूंगी। उनके साथ जो वीडियो कॉल पर बात करती हूं, उसे भी पोस्ट करूंगी।

लॉकडाउन ने बदल दी लाइफस्टाइल

लॉकडाउन के बाद जब हम बाहर आएंगे तो बहुत अच्छे इंसान बनकर आएंगे। एक छोटे से वायरस जिसको हम देख भी नहीं सकते, उसने हमारी लाइफ स्टाइल चेंज कर दी। हम लोग चीजों को बहुत ग्रांटेड लेते थे। हां, एक बात जरूर हुई है कि इस दौरान हमारा इन्वायरमेंट बिल्कुल चेंज हो गया है। आशा करती हूं कि यह इसी तरह बना रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
adah sharma had to give more romantic scenes retake than action with Vidyut Jamwal, actress shares her experience


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MldCUZ

तेलुगु गाने की धुन पर झूमता दिखा एकता कपूर का बेटा, कार्तिक आर्यन ने कहा- एक वीडियो में इतना ज्यादा स्वैग

एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका 15 महीने का बेटा रवि एक गाने पर झूमता नजर आ रहा है। वो टीवी पर तेलुगु गाने की धुन सुनकर नाचने लगता है। जिसे देखते हुए एकता ने कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'मेरे प्रिय लड़के का पसंदीदा गाना। साथ ही 'गेंदा फूल' गाना भी उसे पसंद है। सचमुच संगीत की कोई भाषा नहीं होती।'

कार्तिक ने कहा- एक वीडियो में इतने स्वैग

एकता का शेयर किया वीडियो देखकर कार्तिक आर्यन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बच्चा, गाना, हीरो, फिल्म... एक वीडियो में इतने ज्यादा स्वैग।' तब उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, 'कार्तिक मेरे भी यही विचार हैं और भी ज्यादा.... लेकिन यहां नहीं बताऊंगी। एक दिन मैं कमरे में गई तो वो इस पर डांस कर रहा था।'

अरमान बोले- मेरे गाने पर झूमते देख खुशी हुई

सिंगर-कंपोजर अरमान मलिक ने लिखा, 'सो क्यूट, उसे मेरे तेलुगु गीत पर नाचते और धमाल करते देखकर बहुत खुशी हुई। कितना प्यारा वीडियो है।' इसके बाद एकता ने उनसे पूछा- 'क्या तुमने इसे गाया भी था, वाह और तुमने उसे सही उच्चारित भी किया। वॉव उम्दा काम अरमान। मेरे बेटे को ये गाना बहुत पसंद है।'

अन्य सेलेब्स ने भी किया कमेंट

वीडियो में एकता के नन्हे बेटे को डांस करते देख अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए उसकी तारीफ की। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कमेंट में लिखा, वो बहुत प्यारा है। कनिका कपूर ने लिखा, अडोरेबल। रिया चक्रवर्ती ने लिखा, सो क्यूट। इनके अलावा सोनाली बेंद्रे, मनीष मल्होत्रा, रोहित रॉय, परिधि शर्मा, सुमित व्यास, जय भानुशाली, फराह खान अली, पत्रलेखा और अन्य सेलेब्स ने भी इमोजी के रूप में प्रतिक्रिया दी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का है गाना

एकता का बेटा जिस गाने पर झूमता दिखा, वो तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का है। जो कि इस साल 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसमें अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तबू, मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

श्रीश्री से कहा था- मैं सिंगल मदर हूं

हाल ही में एकता 'heart to heart' नामक शो में आर्ट ऑफ लीविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर के साथ बात करती दिखी थीं। जिसमें उन्होंने गुरुजी से कहा था कि 'मैं एक सिंगल मां हूं। मेरा अपना एक बच्चा है। मेरा बेटा 15 महीने का है। मैं अपने बेटे का पालन-पोषण आर्ट ऑफ गिविंग यानी आर्ट ऑफ लिविंग के साथ अकेले कर रही हूं। लॉकडाउन खुलने के बाद मैं उसे आश्रम ले कर आऊंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor shares dancing video of her son ravie on telugu song of Ala Vaikunthapurramuloo film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTFRCc

अरशद वारसी से लेकर मिलिंद सोमन तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने किया चाइनीज प्रोडक्ट का बहिष्कार

लॉकडाउन के बीचपीएम नरेंद्र मोदी जी ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करते हुए आत्मनिर्भर बनने की अपील की थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर चाइना में बनें प्रोडक्ट्सका बहिष्कार करने का कैपेंन शुरू कर दिया गया। इस पहल का हिस्सा बनते हुए अरशद वारसी, मिलिंद सोमन, काम्या पंजाबी और रणवीर शौरे जैसे कई सितारे भी सामने आए हैं।

अरशद जल्द करेंगे सभी चाइनीज प्रोडक्टका त्याग

हाल ही में अरशद ने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं जागरुक होकर वो सब इस्तेमाल करना छोड़ रहा हूं जो चाइनीज है। जैसा कि ये हमारी इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजों का हिस्सा है तो इसमें थोड़ा समय लगेगा मगर मुझे पता है कि एक दिन हम चाइनीज फ्री बन जाएंगे। आपको भी इसे करना चाहिए। हालांकि आईफोन से ट्वीट करने के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है’।

मिलिंद ने छोड़ दी टिकटॉक एप्प

एक्टर मिलिंद सोमन अकसर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इंस्पायर करते रहते हैं। मगर बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट कैंपेन के सामने आते ही मिलिंद ने अपना टिकटॉक अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया है। इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, ‘अब मैं टिकटॉक पर नहीं हूं। बॉयकॉटचाइनीज प्रोडक्ट’।

##

काम्या पंजाबी ने की अपील

टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने फैंस से चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘मेरे फोन में कभी इस तरह की एप्प नहीं रही हैं। मैं उन सबसे कोई और विकल्प अपनाने की विनती करना चाहूंगी जो कमर्शियली इस तरह के चाइनीज प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं। इंडियन बनो, इंडियन खरीदो’।

##

राज शांडिल्य ने की विनती

‘ड्रीम गर्ल’ डायरेक्टर राज शांडिल्य ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से पहल का हिस्सा बनने की विनती की है। राज लिखते हैं, ‘मित्रों हाथ जोड़कर विनती है एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेड इन चाइना बहिष्कार करने के मूमेंट का हिस्सा बनें। और अपने देश की प्रगति में योगदान दें। जय हिंद, जय भारत’।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Arshad Warsi to Milind Soman, Bollywood celebs are boycotting Chinese product


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TS41sX

आशा भोंसले ने उड़िया गीत बंदे उत्कल जननी को आवाज दी, कहा- भाषा कोई भी हो, भावनाएं हिंदुस्तानी हैं

बॉलीवुड सिंगर आशा भोसले ने कोरोनावॉिरयर्स को सम्मान देने के लिए उड़िया गीत को अपनी आवाज दी। खुद आशा भोसले ने इंस्टाग्रामपर इस बात की जानकारी दी। आशा भोसले ने लिखा- ये है मेरा खूबसूरत गीत बंदे उत्कल जननी। इसे शंकर अहसान लॉय ने रीक्रिएट किया है और इसे नीलम अधाब पांडा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है। यह गीत उन सभी फ्रंट लाइन वॉरियर्स समर्पित है, जो कोरोनावायरयरस से जंग लड़ रहे हैं।

आशा भोसले ने यह पूरा गीत अपने यू ट्यूब लिंक पर भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि बंदे उत्कल जननी का पूरा वर्जन यहां देखा जा सकता है। इसकी भाषा भले ही उड़िया है, पर इसकी भावनाएं भारतीय हैं। हम अपने कोरोनावॉरियर्स को समर्थन देते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे कौन सी भाषा बोलते हैं। तिरंगे को सलाम।

इस गीत के लेखक कांताकाबी लक्ष्मीकांत मोहपात्रा हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उन सभी कोरोनावॉरियर्स का धन्यवाद अदा किया है, जो इस मुश्किल वक्त में संक्रमण से लड़ रहे हैं। पटनायक ने कहा कि मैं आप सभी के कर्ज में डूबा हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Asha Bhosle gave voice to Oriya song Bande Utkal Janani


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJ21ok

करीना कपूर खान ने शेयर की नो मेकअप सेल्फी, काफ्तान पहने हुए खुद से ही कर रही हैं सवाल

लॉकडाउन के बाद से ही करीना कपूर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इस दौरान वो ज्यादा समय अपने पसंदीदा काफ्तान (ढीले कुर्ते) में ही गुजार रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे पहनेहुए मजेदार कैप्शन के साथ सेल्फी शेयर की है।

करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी खूबसूरत सेल्फी शेयर करते हुए खुद से सवाल-जवाब किए हैं। उन्होंने लिखा, 'क्या आपने मुझसे काफ्तान पिक्चर्स के लिए कहा था?नहीं। क्या मैंने फिर भी डाल दिया?हां'। सामने आई तस्वीर में करीना बिना मेकअप के सूरज की किरणों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

##

मलाइका अरोड़ा भी करीना की राह पर

गर्मियों में करीना अपनी पसंदीदा ड्रेस काफ्तान को जमकर प्रमोट कर रही हैं जिसके चलते उनके अकाउंट पर उनकी कई तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं। उन्हीं की राह पर बेस्ट फ्रेंड मलाइका ने भी अपने जिम वियर छोड़कर काफ्तान अपना लिए हैं। कुछ दिनों पहले ही मलाइका ने काफ्तान पहने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'करीना मैंने काफ्तान के लिए जिम वियर छोड़ दिए'।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor Khan shares no makeup selfie, wearing a kaftan, questioning herself


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cidnVv

दीपिका ने फर्स्ट लुक टेस्ट के फोटो शेयर किए तो करण ने फिल्म को कई पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक बताया

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' को रिलीज हुए रविवार को 7 साल पूरे हो गए। इस मौके पर दीपिका ने इस फिल्म को याद करते हुए अपने पहले लुक टेस्ट के फोटो और फिल्म का एक डायलॉग सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके अलावा फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी एक खास वीडियो शेयर कर इस फिल्म को सभी पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक बताया।

दीपिका ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हमारा सबसे पहले लुक टेस्ट... 'यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं... एक बार खुला, तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे'- नैना तलवार। ये जवानीहैदीवानीके7साल, अयान मुखर्जी, #रणबीर कपूर #बनी।'

करण ने फिल्म को प्रासंगिक बताया

करण जौहर ने इस मौके पर खासतौर पर बना फिल्म का एकप्रोमो शेयर किया और अपनी पोस्ट में लिखा, 'इस बात को 7 साल पूरे हो चुके हैं, जब दोस्तों की ये गैंग हमारे जीवन में आई थी और इसने हमें दोस्ती और प्यार के बारे में सिखाया था। एक ऐसी फिल्म जो आज भी सभी पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक है।YJHDके7साल'

##

फिल्म में थीचार दोस्तों की कहानी

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म चार दोस्तों रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन की कहानी दिखाई गईथी, जो अलग-अलग तरह से जीवन जीने का नजरिया बताते हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने अपने धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया था। इसके डायलॉग्स हुसैन दलाल ने लिखे थे और संगीत प्रीतम का था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी। (फोटो/वीडियो दीपिका और करण के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cj76sv

इंस्टाग्राम पर रकुलप्रीत के फॉलोअर्स की संख्या 14 मिलियन के पार, एक्ट्रेस बोली- फोटोग्राफी एक कहानी है...

एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते यहां उनकी पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख (14 मिलियन) के पार पहुंच गई है। इस मौके पर उन्होंने तरह-तरह के पोज देते हुए अपने फोटोज शेयर किए और फैंस को ढेर सारा प्यार दिया।

अपनी पोस्ट में रकुल ने लिखा, 'फोटोग्राफी एक ऐसी कहानी है जिसे शब्दों में पिरोने में कोई भी असफल हो सकता है। स्पष्ट रूप से मैं भी इसे शब्दों में नहीं कह सकती कि मैं अपने इंस्टा परिवार के प्रति कितनी आभारी हूं जो 14 मिलियन से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इसलिए मेरे तरह-तरह के मूड, जब मैं बहुत खुश हूं और आप सभी को ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता भेज रही हूं। #होमपोजर#देसीवाइब्स'

पिछली पोस्ट में बताया था रंगों का महत्व

इससे पिछली पोस्ट में रकुल ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'रंग सबकुछ हैं, काला और सफेद कुछ ज्यादा है....'

##

पेटा इंडिया के अभियान से जुड़ीं रकुल

इससे पहले उन्होंने पेटा इंडिया के साथ एक अभियान का हिस्सा बनने पर खुद को बेहद एक्साइटेड बताया था। उन्होंने बताया कि ये कैम्पेन विश्व पर्यावरण दिवस के लिए है, जो जल्द ही सामने आएगा। इसके लिए उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे पेटा इंडिया की टीशर्ट पहने नजर आई थीं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रकुल के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के पार हो गई। (फोटो/वीडियो रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eBFe4A

पापा के कहने पर छोटी सी बच्ची ने मांगी सोनू सूद से मदद,पूछा- सोनू अंकल मां को नानी के घर पहुंचा दोगे ?

सोनू सूद हजारों प्रवासियों को उनके घर भेज चुके हैं। टोल फ्री नंबर जारी कर लोगों से संपर्क में भी हैं। उनके दिए वॉट्सऐप नंबर पर आने वाली मदद की अपील की रफ्तार आप देख सकते हैं। वहीं एक मजेदार वीडियोसामने आया है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची उनसे मदद मांग रही है। सुनिए जरा क्या कह रही है ये बच्ची...

सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर सोनू से जुड़ी पोस्ट शेयर की हैं। जिनमें से एक महाराष्ट्र के गर्वनर से सोनू की मुलाकात का जिक्र भी है।सोनू के काम की सराहना करते हुए महाराष्ट्र के गवर्नर भगतसिंह कोशियारी ने उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है।

##

रविवार को जाने वाले प्रवासियों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें सोनू एक बार फिर लोगों को भेजने के लिए पहुंचे। रविवार तक करीब 15 हजार से ज्यादा लोग बसों से उनके घरों तक भेजे जा चुके हैं। वीडियो में लोग सोनू के लिए तालियां बजाते और दुआएं करते भी नजर आए। इस दौरान उनके साथ नीति गोयल भी नजर आईं, जो सोनू की घर भेजो मुहिम में उनका साथ दे रही हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Viral Video little girl asked for help from Sonu Sood in Cutest way


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Me6SZ9

अपनी लिखी कविता में सोनाक्षी सिन्हा ने सुनाया कोरोना वॉरियर्स का संघर्ष, बोलीं- 'वो दो पल की नींद के लिए सड़क पर ही सो जाते हैं'

लॉकडाउन के बीच जहां देश की जनता अपने घरों में स्थिति समान्य होने का इंतजार कर रही है वहीं कुछ वॉरियर्स अपने परिवार से दूर सेवा दे रहे हैं। इन्हीं लोगों को ट्रिब्यूट देते हुए एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने एक भावुक कविता तैयार की है जिसमें उन्होंने कोविड हीरो के संघर्ष को बखूबी सुनाया है।

सोनाक्षी ने कविता सुनाते हुए शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उन लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है जो लोगों को खाना खिलाकर और डोनेशन के जरिए मदद कर रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, 'जब जब जिक्र कोरोना की हार का होगा, नाम इन्हीं कोविड हीरोज का होगा। मेरी तरफ से कोविड हीरोज को एक छोटा सा ट्रिब्यूट'।

अपने आर्ट पीस नीलाम करके किया फंड इकट्ठा

कुछ दिनों पहले सोनाक्षी सिन्हा ने डेली वेजेस वर्कर्स के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए अपनी पेंटिंग्स की नीलामी रखी थी। उन्होंने ये काम अंशुला कपूर के फैनकाइंड प्रोग्राम के लिए किया था। नीलामी के लिए उन्होंने अपने हाथों से बनाए हुए कई आर्टपीस दिए थे, जिससे एक बड़ी राशि मिल सकी। उनकी इस पहल को बॉलीवुड सेलेब्स द्वारा भी खूब सराहा गया था। एक्ट्रेस जैकलीन ने भी आर्टपीस के लिए अपनी बिड रखी थी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonakshi Sinha narrated the struggle of Corona Warriors, said- 'They sleep on the road for two moments of sleep'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zLbpjb

सुमोना चक्रवर्ती से लेकर सिंगर विशाल डडलानी तक, इन सेलेब्स ने सालों बाद छोड़ी सिगरेट पीने की लत

धूम्रपान कई लोगों के जीवन को प्रभावित करके एक घातक लत बन सकता है। 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जानते हैं कि किन सेलेब्स इस लत से निजाद पा चुके हैं। और उनके लिए ये सफर तय करना कितना कठिन रहा है।

मुझे खुद पर ही घृणा आती थी: 'रोडीज' फेम रघु राम

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान 'रोडीज' फेम रघु राम बताते हैं, "मुझे चार साल हो गए सिगरेट को हाथ लगाए। मेरी ये एक ऐसी आदत थी जिसे लेकर मुझे खुद पर ही घृणा आती थी। दिन में 20 सिगरेट्स पीता था।, हर बार कोशिश करता था, इस लत से छुटकारा पाने की, लेकिन आसान नहीं था। चार साल पहले मेरी मुलाकात नेटली दी लुसियो से हुई। उसने कभी सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाईं थी। मुझे अच्छा नहीं लगता लेकिन फिर एक दिन मैंने नेटली के लिए ये लत छोड़ने का फैसला लिया। शुरुआत में बहुत दिक्कतें आईं, कई बार ऐसा लगा की फिर से हाथ में सिगरेट थाम लूं लेकिन हर बार नेटली के प्यार ने मुझे मोटिवेट किया। अप्रैल 26, 2016 को मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया था और मैं हर साल इस दिन को सेलेब्रेट करता हूं।

कोशिश करने के बाद मैंने सिगरेट छोड़ी: सिंगर विशाल डडलानी

सिंगर विशाल डडलानी कहते हैं, "दिन में 40 सिगरेट्स पीता था सिगरेट के पैकेट के ऊपर छपी चेतावनी पढ़ने के बावजूद उसे नजरअंदाज करता था। शुरूआत में अच्छा लगता था, ये कब आदत बन गई पता ही नहीं चला। इस आदत ने मेरे करियर में एक ब्रेक सा लगा दिया था। मैं इतनी सिगरेट्स पीता था की मेरी आवाज खराब हो गई थी। तकरीबन 8 से 9 साल तक ये सिलसिला चला। लंबे समय तक कोशिश करने के बाद मैंने सिगरेट छोड़ने में सफलता पाई और वापस से अपनी वही आवाज पाई। यकीन मानिए, ये एक संघर्ष भरा जर्नी था। इस बुरी आदत को छोड़ना आसान नहीं होता हैं। एक वक्त ऐसा आया था जब मैं चाहकर भी गा नहीं पा रहा था। पिछले साल अगस्त में मैंने धूम्रपान छोड़ दिया था। मेरा क्लीन टोन वापस आ गया है। मैं दर्द महसूस करने के बजाय फिर से गाते हुए खुश हूं।

लॉकडाउन ने लोगों के लिए धूम्रपान करना मुश्किल बना दिया: 'थप्पड़' अभिनेता हर्ष ए सिंह

'थप्पड़' अभिनेता हर्ष ए सिंह ने कहा, "मुझे खुशी है कि इस लॉकडाउन ने लोगों के लिए धूम्रपान करना मुश्किल बना दिया। किसी के पास भी धूम्रपान करने का कोई बड़ा कारण नहीं है। मैं कई सालों से धूम्रपान करने वाला व्यक्ति था ये जानने के बावजूद कि इसका स्वाद बुरा होता हैं, भयानक खुशबू आ रही है, आप भयानक महसूस करते हो, आपके फेफड़ों को प्रभावित करता है, आदि। एक बार यह आदत बन जाती है, यह आपके साथ रहता है। इसे छोड़ना बहुत कठिन है, इसलिए यदि लोगों ने छोड़ दिया है, तो यह शानदार है, इसके लिए आपको गर्व होना चाहिए।

अब मेरा शरीर स्मोकिंग को नकार चुका है: सुमोना चक्रवर्ती

सुमोना चक्रवर्ती स्मोकिंग की आदी थी। लेकिन अब वो सिगरेट को पूरी तरह छोड़ चुकी हैं हालांकि उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं था। सुमोना ने बताया, "करीब 3 साल पहले मेरे एक दोस्त के जन्मदिन पर मैंने स्मोकिंग छोड़ने का फैसला किया। मैंने सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाया। बिल्कुल भी नहीं। निकोटिन को छुआ भी नहीं। यह एक बहुत मुश्किल भरी जर्नी थी और अब मेरा शरीर स्मोकिंग को नकार चुका है। अब मैं ऐसे कमरे में खड़ी भी नहीं हो सकती जहां दूसरे लोग स्मोकिंग कर रहे हों। सुमोना आगे कहती हैं कि 'स्मोकिंगं छोड़ना काफी मुश्किल होता है जब तक आप नहीं छोड़ते। बाद में यह आसान था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
From Sumona Chakraborty to singer Vishal Dadlani, these celebs quit smoking after years


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TWB3s3

सभी चैनल और निर्माताओं को निर्देश जारी, कलाकारों और टेक्नीशियंस के मार्च 2020 तक के बकाया पेमेंट का भुगतान तुरंत करें

सिने और टीवी आर्टिस्ट ऐसोसिएशन की संस्था सिन्टा की अपील सरकार ने मान ली है। इसके तहत एक्टर्स और टेक्नीशियंस के मार्च 2020 तक के बकाया पेमेंट का भुगतान करने के निर्देश जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि इसके पहले लॉकडाउन के कारण काम न मिलने और आर्थिक तंगी के कारण कलाकारों के सुसाइड करने के मामले सामने आए थे, जिसके बाद इस मामले पर सरकार ने गंभीरता से विचार कर यह निर्णय लिया।

यह फैसला उन कलाकारों और टेक्नीशियंस के लिए बेहद सुकून भरा है जो 19 मार्च इंडस्ट्री में हुए लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, क्योंकि ज्यादातर प्रोड्यूसर्स ने इस मुश्किल दौर में अपनी जिम्मेदारियों से मुंह फेर लिया था। काम न होने के डिप्रेशन के कारण ही प्रेक्षा मेहता जैसे कलाकार सुसाइड करने मजबूर हो गए।

CINTAA ने ट्वीट की इस सीरीज में निर्णय लेने के लिए सरकार का शुक्रिया किया है

WICE भी शूटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन जैसे सारे कामों को लेकर अपनी अपील राज्य सरकार के पास भेज चुकी है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के बाद शूटिंग के लिए बनाई गई 37 पन्नों की गाइडलाइन भी विचाराधीन है। गौरतलब है कि लॉकडाउन का चौथा चरण आज 31 मई को खत्म हो रहा है, लेकिन राज्य में अब तक संक्रमण के 65 हजार 168 मामले आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 28081 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2197 संक्रमितों की मौत हुई है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
government passed CINTAA appeal of clearing all actors and technicians outstanding dues until March 30, 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dvcfPu

Saturday, May 30, 2020

सारा अली खान ने दिखाई 96 किलो वजन से फिटनेस पाने की जर्नी, भाई के साथ जमकर वर्कआउट करती नजर आईं

लॉकडाउन के बीच सारा अली खान अपने फैंस के लिए लॉकडाउन एडीशन लेकर आई हैं। जहां इसके पहले एपिसोड में सारा ने देश के कई राज्यों से रूबरू करवाया था वहीं अब सारा अपनी फिटनेस जर्नी लेकर आई हैं। इसमें पुरानी और नई वीडियोज शामिल हैं जिसमें बेहतरीन बदलाव नजर आ रहा है।

सारा ने शनिवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉकडाउन एडीशन वीडियो का दूसरा एपिसोड शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों। लॉकडाउन एडीशन। एपिसोड 2- सारा का सारा से सारा का आधा'। सामने आए वीडियो में ज्यादा वजन वाली सारा मस्ती करते दिख रही हैं वहीं वो फिटनेस में जोरदार पसीना बहाते भी दिख रही हैं। वीडियो में वो अपने भाई इब्राहिम के साथ भी कड़ी मेहनत करके एक्सरसाइज कर रही हैं।

चंद महीनों में घटाया 40 किलो वजन

साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं सारा अली खान बचपन से ही वजनी थीं। उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद पुरा ध्यान अपनी फिटनेस में लगा दिया था। कॉलेज के बाद जहां सारा का वजन 90 किलो से ज्यादा था। उन्होंने हेवी वर्कआउट से 40 किलो कम करने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की। आज सारा हर किसी के लिए एक इंस्पीरेशन हैं। एक्ट्रेस अकसर अपने पुराने दिनों की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर करती हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन के साथ 'लव आज कल 2' में नजर आई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan showed her 40-kilo weight loss fitness journey, doing intense workouts with her brother


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gBx1Pz

अमिताभ बच्चन बोले- इस लॉकडाउन के दौरान जितना कुछ सीखा, समझा और जाना, पूरे जीवन में नहीं सीख सका

महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने एक मैसेज में बताया कि इस लॉकडाउन समय के दौरान उन्होंने चीजों को जितना सीखा, उतना 78 सालों के अपने जीवन में नहीं सीख सके। अपने मैसेज को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शेयर किया।

अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'इस Lockdown के काल में जितना मैंने सीखा, समझा, और जाना, उतना मैं अपने 78 वर्षों के जीवन काल में न सीख सका, न समझ सका और न ही जान सका! इस सच्चाई को व्यक्त करना, इसी सीख, समझ और जानने का परिणाम है!'

जिंदगी को बताया था दो दिन का मेला

एक दिन पहले शनिवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें मर्ज करके शेयर की थीं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'दो दिन का ये मेला है, दो दिन काआना है जाना है, जीवन चलते जाना है।' इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' का शॉर्टफॉर्म 'गिबो-सिबो' भी लिखा था।

##

दोहराई थी पिता की लिखी कविता

इससे पहले उन्होंने अपने दोनों सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपना एक डिजिटल कैरिकेचर शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने पिता हरिवंश राय बच्चन का लिखा शेर शेयर करते हुए लिखा, 'दुआएं मिल जाएं सब की, बस यही काफी है, ‘दवाएं तो कीमत अदा करने पर मिल ही जाती हैं,' मशहूर होने का शौक नहीं मुझे, आप मुझे पहचानते हैं बस इतना काफी है'- हरिवंश राय बच्चन।

##

12 जून को रिलीज होगी 'गुलाबो-सिताबो'

अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाले हैं। लॉकडाउन के चलते इस फिल्म को 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमिताभ बच्चन के मुताबिक इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जितना कुछ सीखा, उतना अपने पूरे जीवन में नहीं सीखा। (फोटो/वीडियो अमिताभ बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yMUfkE

सलमान खान ने मुंबई पुलिस को बांटे 1 लाख हैंड सैनिटाइजर, उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर जताया आभार

सलमान खानमुंबई के फ्रंट लाइन वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाइज़र दान किए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्विटर हैंडल पर सलमान को धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, 'मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सैनिटाइजर दान करने के लिए धन्यवाद'।

युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल ने सलमान की तारीफ करते हुए लिखा, 'फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद करने के लिए सलमान खान आपका धन्यवाद'। 'FRSH' सैनिटाइज़र पुलिस डिपार्टमेंट के फ्रंटलाइन वॉरियर्स को बांट दिए गए हैं।

##

सलमान ने कुछ दिनों पहले अपना पर्सनल केयर ब्रांड 'FRSH' लॉन्च किया है।सलमान खान नेवर्तमान समय की जरूरत को देखते हुए उन्होंने सैनेटाइजर्स लाने का फैसला लिया। सलमान ने ('FRSH') की शुरुआत पूर्व टेनिस प्लेयर महेश भूपति के ब्यूटी ब्रांड स्केनशियल्स (Scentials) के साथ ज्वॉइंट वेंचर के रूप में की है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब एक साल से अपने इस ब्रांड पर काम कर रहे थे।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan donates hand sanitisers to Mumbai Police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Aqy1Fr

बेहतरीन योगा मूव्स से फैंस को इंस्पायर कर रही हैं ईशा कोप्पिकर, बताया डिलीवरी के बाद कैसे हासिल की परफेक्ट बॉडी और एब्स

लॉकडाउन के बाद से ही जहां कुछ सेलेब्स अपने घरों में फुरसत के पल बिता रहे हैं तो वहीं कई ऐसे भी हैं जो अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं ईशा कोप्पिकर। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस जर्नी शेयर करते हुए फैंस को भी योगा करने के लिए इंस्पायर किया है।

ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ कठिन योगा मूव्स करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ उन्होंने लिखा, 'अगर अपनी बॉडी को बदलना चाहते हैं तो इसे चैलेंज करें, हर दिन। अगर आपके पास ताकत है मगर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं है तो आप आसानी से टूट जाएंगे। मैं एक लंबे समय से योगा कर रही हूं। और मैं अब यह कह सकती हूं कि आप एक बच्चे को जन्म देने के बाद भी परफेक्ट बॉडी और इन एब्स की कामना कर सकते हैं'।

आगे ईशा लिखती हैं, 'आपको कहीं से शुरू करना ही पड़ेगा तो अभी शुरू करो। जैसा कि हम जानते हैं कि योगा हमें शारीरिक और मानसिक और अंदर से भी ठीक करता है'। ईशा हमेशा से ही अपनी फिटनेस पर ध्यान देती रही हैं। उनकी एक 6 साल की बेटी रिआना भी है जिनके साथ वो अकसर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। फिलहाल लॉकडाउन के बाद सेईशा पति टिम्मी नारंग और बेटी रिआना के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Isha Koppikar inspires fans with great yoga moves, told how to achieve perfect body and abs after delivery


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gzYGQV

यादों में खोए धर्मेंद्र ने शेयर किया मेरा नाम जोकर का आइकॉनिक सीन, कहा-'राज कपूर के साथ काम करना सपने जैसे था'

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर राज कपूर से जुड़ी एक याद शेयर की है।

84 साल केधर्मेंद्र ने 1970 में आई राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर के एक सीन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा , राज साहब के साथ काम करना एक सपने जैसा था। सीन में राज कपूर अपनी मां की मौत का गम मना रहे होते हैं तभी सर्कस के मालिकधर्मेंद्र उन्हें जोकर का कामयाद दिलाते हुए ऑडियंस का मनोरंजन करने की बात कहते हैं।

धर्मेंद्र कहते हैं, आज दुनिया को बता दो जोकर का दिल कितना बड़ा है। यह सीन फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में से एक था जब राजू (राज कपूर के किरदार का नाम) की मां उसे ट्रेपीज परफॉर्म करते देख हार्ट अटैक से मर जाती है।

इस फिल्म में धर्मेंद्र ने पहली बार राज कपूर के साथ काम किया था। यह राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म ने तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीते थे जिनमें से एक ऋषि कपूर के लिए भी था जिन्होंने इस फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dharmendra shares iconic scene from Mera Naam Joker, says ‘it was a dream’ to work with Raj Kapoor.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZQRrOI