Tuesday, May 26, 2020

घर में शूट हुआ बादशाह का नया सॉन्ग टॉक्सिक रिलीज, रवि-सरगुन की जोड़ी ने दिखाई बेहतरीन केमिस्ट्री

गेंदाफूल और इल्जाम जैसे हिट गाने के बाद रैपर बादशाह अपना अपकमिंग सॉन्ग टॉक्सिक लेकर आ गए हैं। गेंदाफूल की सफलता के बाद पायल देव एक बार फिर इस सॉन्ग में बादशाह का साथ दे रही हैं।यह गाना रिलेशनशिप को हाइलाइट कर रहा है कि किस तरह लोग प्यार में हद पार कर जाते हैं। टेलीविजन जोड़ी सरगुन और रवि दुबे की इस गाने में नजर बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आ रही है। लॉकडाउन की वजह से इस वीडियो को उन्होंने अपने घर पर ही शूट किया है।

रैपर बादशाह ने कहा, 'सरगुन और रवि दोनों ही प्रतिभाशाली हैं। उनके द्वारा शूट किया वीडियो मुझे बेहद पसंद आया और यह गाना बहुत ही स्पेशल है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने पहले कभी नहीं किया। यह गाना दर्शाता है कि प्यार को एक और मौका दिया जाना चाहिए। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Badshah's new song toxic release


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XwVr3T

No comments:

Post a Comment