Saturday, May 30, 2020

इरफान खान के निधन को एक महीना हुआ पूरा, इमोशनल पत्नी ने लिखा-हम मिलेंगे,बातें करेंगे,दोबारा मिलने तक...

29 मई को इरफान खान का निधन हुए एक महीना हो गया। इस मौके पर उनकी वाइफ सुतापा ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और एक खूबसूरत नोट शेयर किया।

सुतापा ने लिखा, 'यहां से बहुत दूर...गलत और सही के आगे एक खूबसूरत खाली मैदान है। जब हमारी आत्मा घास पर सुकून से लेटेगी और दुनिया बातें करते हुए थक चुकी होगी। ये बस कुछ समय की ही बात है। मिलेंगे...बातें करेंगे...दोबारा मिलने तक...।

सुतापा ने इरफान के साथ जो तस्वीरें शेयर कीं उसमें वह दोनों सेल्फी लेते दिख रहे हैं। एक तस्वीर सुतापा ने क्लिक की जिसमें इरफान घास पर लेटे दिख रहे हैं।

कोलोन इन्फेक्शन से हुआ था था निधन:इरफान ने 29 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे। इरफान खान आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में नजर आए थे, जो 13 मार्च को रिलीज हुई थी।

न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे थे इरफान: मार्च 2018 में इरफान खान न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने लंदन गए थे। वहां वे करीब एक साल रहे और ठीक होने के बाद अप्रैल 2019 में भारत लौटे।

वापसी के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग राजस्थान में शुरू की और फिर आगे के शेड्यूल के लिए लंदन चले गए थे, जहां वे डॉक्टर्स के संपर्क में भी रहे।

इसके बाद से वे अक्सर डॉक्टर्स का परामर्श लेने लंदन आते-जाते रहे। हालांकि,लॉकडाउन की वजह सेवे मुंबई से बाहर नहीं जा पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
wife Sutapa Sikdar shares pics with Irrfan Khan’s after month of his death: says ‘Milenge baaten karenge’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ApKKIt

No comments:

Post a Comment