Friday, May 29, 2020

सोनू ने सुनाई मजदूरों के पलायन पर बने वीडियो 'भगवान है कहां रे तू' की कहानी, बोले- 2 दिन में हजार बार मेरे पास आ चुका

सिंगर सोनू निगम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके गाए हुए फिल्म पीके के सॉन्ग भगवान है कहां रे तू...को मजदूरों के पलायन की तस्वीरों के साथ जोड़ा गया है। सोनू कह रहे हैं कि पिछले दो दिन में हजार से ज्यादा बार यह वीडियो आया और लोग उन्हें यह कहकर बधाई दे रहे हैं कि उनका नया गाना दिल को छूने वाला है।

हालांकि सोनू ने इसी गलतफहमी को दूर करने इस गाने की कुछ कहानियां शेयर की हैं। जिसमें वे बता रहे हैं कि गाना बनाने से पहले उन्हें दूसरा अंतरा पसंद आया था, लेकिन प्रोड‌्यूसर की सलाह पर इसे बदल दिया गया जो आज के दौर में बेहद प्रभावशाली बन गया है और हमेशा रहेगा।

2014 में रिलीज हुईफिल्म पीके का यह गाना आमिर खान पर शूट किया गया था। शांतनु मोइत्रा ने गाना कम्पोज किया था और स्वानंद किरकिरे ने इसे लिखा था। पीके का डायरेक्शन राजू हिरानी ने किया था। विधु विनोद चोपड़ा ने ही इस गाने को सोनू की आवाज में रिकॉर्ड करने की सलाह दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu nigam narrated the story behind of 'Bhagwan hai kahan re tu' in a video


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eB2cc9

No comments:

Post a Comment