Thursday, May 28, 2020

पूजा हेगड़े का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, महज एक घंटे में टेक्निकल टीम की मदद से हुई अकाउंट की रिकवरी

'हाउसफुल 3' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एक्ट्रेस लगातार ही अपनी लॉकडाउन डायरी शेयर कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने फैंस को जानकारी देते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि टेक्निकल टीम की मदद से इसे वापस रिकवर कर लिया गया है।
गुरुवार सुबह पूजा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘हैलो दोस्तों। मेरी टीम ने मुझे बताया है कि मेरा इंस्टा अकाउंट हैक हो गया है। मेरी डिजिटल टीम इसमें मेरी मदद कर रही है। कृप्या इससे आया हुआ कोई न्यौता ना अपनाएं या पर्सनल जानकारी ना दें। थैंक्यू’।

इसके महज आधे घंटे बाद ही पूजा ने अपनी टेक्निकल टीम को शुक्रिया अदा करते हुए अकाउंट रिकवर होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पिछले एक घंटे से मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की सेफ्टी को लेकर चिंतित थी। थैंक्यू मेरी टेक्निकल टीम तुरंत मदद करने के लिए। आखिरकार मुझे मेरा अकाउंट वापस मिल गया। पिछले एक घंटे में मेरे अकाउंट से किए गए पोस्ट और मैसेज को हटाया जाएगा’।

##

लॉकडाउन के चलते रुका काम

पूजा हेगड़े जल्द ही प्रभास के साथ 'जान' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया में चल रही थी जिसे लॉकडाउन के चलते रोक दिया गया है। पूजा हेगड़े अपने हिस्से का ज्यादातर भाग शूट कर चुकी हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग काफी बची हुई है।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pooja Hegde's Instagram account gets hacked,her acoount got recover with the help of technical team in just one hour


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cbCSHO

No comments:

Post a Comment