Sunday, May 31, 2020

तेलुगु गाने की धुन पर झूमता दिखा एकता कपूर का बेटा, कार्तिक आर्यन ने कहा- एक वीडियो में इतना ज्यादा स्वैग

एकता कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका 15 महीने का बेटा रवि एक गाने पर झूमता नजर आ रहा है। वो टीवी पर तेलुगु गाने की धुन सुनकर नाचने लगता है। जिसे देखते हुए एकता ने कहा कि संगीत की कोई भाषा नहीं होती।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एकता ने लिखा, 'मेरे प्रिय लड़के का पसंदीदा गाना। साथ ही 'गेंदा फूल' गाना भी उसे पसंद है। सचमुच संगीत की कोई भाषा नहीं होती।'

कार्तिक ने कहा- एक वीडियो में इतने स्वैग

एकता का शेयर किया वीडियो देखकर कार्तिक आर्यन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बच्चा, गाना, हीरो, फिल्म... एक वीडियो में इतने ज्यादा स्वैग।' तब उन्हें जवाब देते हुए एकता ने लिखा, 'कार्तिक मेरे भी यही विचार हैं और भी ज्यादा.... लेकिन यहां नहीं बताऊंगी। एक दिन मैं कमरे में गई तो वो इस पर डांस कर रहा था।'

अरमान बोले- मेरे गाने पर झूमते देख खुशी हुई

सिंगर-कंपोजर अरमान मलिक ने लिखा, 'सो क्यूट, उसे मेरे तेलुगु गीत पर नाचते और धमाल करते देखकर बहुत खुशी हुई। कितना प्यारा वीडियो है।' इसके बाद एकता ने उनसे पूछा- 'क्या तुमने इसे गाया भी था, वाह और तुमने उसे सही उच्चारित भी किया। वॉव उम्दा काम अरमान। मेरे बेटे को ये गाना बहुत पसंद है।'

अन्य सेलेब्स ने भी किया कमेंट

वीडियो में एकता के नन्हे बेटे को डांस करते देख अन्य कई सेलेब्स ने भी कमेंट करते हुए उसकी तारीफ की। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा ने कमेंट में लिखा, वो बहुत प्यारा है। कनिका कपूर ने लिखा, अडोरेबल। रिया चक्रवर्ती ने लिखा, सो क्यूट। इनके अलावा सोनाली बेंद्रे, मनीष मल्होत्रा, रोहित रॉय, परिधि शर्मा, सुमित व्यास, जय भानुशाली, फराह खान अली, पत्रलेखा और अन्य सेलेब्स ने भी इमोजी के रूप में प्रतिक्रिया दी।

अल्लू अर्जुन की फिल्म का है गाना

एकता का बेटा जिस गाने पर झूमता दिखा, वो तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' का है। जो कि इस साल 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसमें अल्लू अर्जुन, पूजा हेगड़े, तबू, मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं। 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

श्रीश्री से कहा था- मैं सिंगल मदर हूं

हाल ही में एकता 'heart to heart' नामक शो में आर्ट ऑफ लीविंग के प्रमुख श्रीश्री रविशंकर के साथ बात करती दिखी थीं। जिसमें उन्होंने गुरुजी से कहा था कि 'मैं एक सिंगल मां हूं। मेरा अपना एक बच्चा है। मेरा बेटा 15 महीने का है। मैं अपने बेटे का पालन-पोषण आर्ट ऑफ गिविंग यानी आर्ट ऑफ लिविंग के साथ अकेले कर रही हूं। लॉकडाउन खुलने के बाद मैं उसे आश्रम ले कर आऊंगी।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ekta Kapoor shares dancing video of her son ravie on telugu song of Ala Vaikunthapurramuloo film


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZTFRCc

No comments:

Post a Comment