Thursday, May 28, 2020

कृति खरबंदा को फिर आई पोल डांस की याद, कुछ दिन पहले भी घर में पोल नहीं लगवाने पर जताया था अफसोस

देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस कृति खरबंदा को एकबार फिर पोल डांस की याद आई है। हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉकडाउन से पहले का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वे पोल डांस वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने आरिफा भिंडरावाला को थैंक्स कहा, जो कि 'पोल बर्न्ट' नाम का फिटनेस सेंटर चलाती हैं।

इससे कुछ दिन पहले भी कृति ने पोल डांस का थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए अपने घर में पोल नहीं लगवाने पर अफसोस जताया था। उन्होंने लिखा था, 'वर्कआउट के मेरे पसंदीदा तरीके की यादें। निश्चित रूप से घर में पोल नहीं लगाने का अफसोस है। इसे लॉकडाउन के बाद करने वाले कामों की सूची में जोड़ रही हूं। आपकी लिस्ट में क्या है। आप किस काम को करना सचमुच मिस कर रहे हो?'


फोटोशूट की तैयारी का वीडियो शेयर किया था

चार दिन पहले कृति ने लॉकडाउन से पहले करवाए अपने किसीफोटोशूट की तैयारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'बहुत समय हो गया'।


##

कुछ दिन पहले शेयर किया था ये पोल डांस वीडियो


##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृति खरबंदा जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बिजॉय नांबियार की फिल्म 'तैश' में नजर आएंगी। (फोटो/वीडियो कृति की इंस्टाग्राम वॉल से साभार)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AdaDva

No comments:

Post a Comment