Saturday, May 30, 2020

ऋषि कपूर के निधन को एक महीने पूरे, पत्नी नीतू ने शेयर की इमोशनल लाइनें, लिखा-'मुझे हिम्मत दो क्योंकि तुम मुझे गुडबाय कह चुके हो'

ऋषि कपूर के निधन को एक महीना पूरा हो गया है। उन्हें याद करते हुए पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। नीतू ने ऋषि के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए ग्रेसी फील्ड्स के गाने की लाइन्स शेयर कीं जिसका सार है: 'मुझे हिम्मत दो क्योंकि तुम मुझे गुडबाय कह चुके हो।'

नीतू कपूर की इंस्टाग्राम पोस्ट

नीतू की इस पोस्ट पर बेटी रिद्धिमा ने रिएक्ट करते हुए दिल के कई इमोजी बनाए। सोनी राजदान ने भी दिल के इमोजी बनाते हुए लिखा, बहुत ही खूबसूरत। सुजैन खान ने लिखा, बहुत ही सुंदर कविता और उससे भी सुंदर प्रेम कहानी।

पहले भी शेयर कर चुकीं पोस्ट: इससे पहले ऋषि के निधन के बाद नीतू ने एक और इमोशनल शेयर की थी। इसमें उन्होंने लिखा था-हमारी कहानी का अंत हुआ।

2 मई की नीतू की इंस्टाग्राम पोस्ट

ऋषि-नीतू की शादी 22, जनवरी, 1980 को हुई थी। शादी से पहले उन्होंने कभी कभी, खेल खेल में, अमर अकबर एंथनी और ज़हरीला इंसान सहित कई फिल्मों में साथ काम किया था। ऋषि का ल्यूकेमिया के चलते 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neetu Kapoor remembers Rishi Kapoor with song: ‘Wish me luck as you wave me goodbye’


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36JarzR

No comments:

Post a Comment