Thursday, May 28, 2020

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ बनाया म्यूजिकल वीडियो, एक दूसरे के साथ सुर मिलाते नजर आए

लॉकडाउन के बाद से ही बॉलीवुड के क्यूट कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। ऐसे में दोनों कभी साथ कुकिंग तो कभी कुत्ते टाइसन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे से सुर ताल मिलाकर गाना गा रहे हैं।
ये वीडियो शिबानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। गाने की शुरुआत फरहान गिटार बजाते हुए करते हैं जिसके बाद शिबानी भी पियानो बजाकर उनका साथ देती हैं। दोनों ने मिलकर लेडी गागा का पॉपुलर सॉन्ग ‘शैलो’ गाया है। इस वीडियो के कैप्शन में शिबानी ने लिखा, ‘शैलो। एक सितारे का जन्म। होम जेम्स फरहान अख्तर के साथ’। इस गाने की सलाह शिबानी की दोस्त और डिजाइनर पायल सिंघल ने दी थी जिन्हें शिबानी ने मेंशन भी किया है।

इस साल शादी कर सकते थे शिबानी-फरहानलॉकडाउन के पहले खबरें थीं कि दोनों जल्द ही शादी करने जा रहे हैं हालांकि दोनों ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। एक इंटरव्यू के दौरान फरहान ने बताया कि वो अपने रिलेशन से काफी खुश हैं मगर अभी दोनों ही शादी के लिए थोड़ा इंतजार करेंगे। शिबानी को कई खास मौकों पर फरहान के परिवार के साथ भी देखा गया है। फरहान के पिता जावेद अख्तर और मां शबाना आजमी को भी उनके रिश्ते से एतराज नहीं है। दोनों पिछले दो सालों से साथ हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhtar made music video with his girlfriend Shibani, psinging melodious song with each other


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XFcH74

No comments:

Post a Comment