Wednesday, May 27, 2020

करीना की राह पर करण जौहर के बेटे यश, सवाल पूछे जाने पर दे रहे हैं 'जब वी मेट' की गीत की तरह जवाब

करण जौहर लॉकडाउन विद जौहर्स सीरीज का एक नया वीडियो लेकर आए हैं जिसमें वो अपने बच्चों यश और रूही से सवाल जवाब कर रहे हैं। इसी बीच जब करण ने बेटे यश से पूछा कि आपको पंसदीदा इंसान कौन है तो उन्होंने कहा कि वो खुदको पसंद करते हैं।
हाल ही में करण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कहते हैं कि यश मैं आज तुम्हारे साथ रेपिड फायर खेल रहा हूं, बताओ इस घर में तुम्हारा सबसे पसंदीदा इंसान कौन है। इसका मजेदार जवाब देते हुए यश ने कहा, 'यश और रूही'। इसपर करण उनसे कहते हैं कि 'तुम खुदके फेवरेट इंसान हो। तुम इस समय जब वी मेट की गीत की तरह बात कर रहे हो'।

आगे करण बेटी रूही से भी पूछते हैं कि उनके लिए सबसे हैंडसम इंसान कौन है जिसके जवाब में वो भाई यश का नाम लेती हैं। वहीं यश भी रूही को सबसे ज्यादा ब्यूटीफुल लड़की बताते हैं। दोनों का जवाब सुनकर करण कहते हैं, दोनों का आपस में बहुत प्यार है।
तैमूर और अबराम के साथ खेलना चाहते हैं बच्चे

रेपिड फायर के अगले सवाल में करण दोनों से पूछते हैं कि आप अबराम या तैमूर में से किसके साथ खेलना चाहते हैं। इसके जवाब में जहां रूही ने तैमूर का नाम लिया वहीं दूसरी तरफ यश ने अबराम को चुना। इस क्यूट वीडियो के साथ करण ने लिखा, रेपिड फायर मेरे एकलोते मेहमानों के साथ। मेरे सवालों की वास्तविकता के लिए माफी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karan Johar's son Yash on Kareena's path, giving answers like geet from 'Jab We Met'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCZFae

No comments:

Post a Comment