महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'अमर-अकबर-एंथोनी' को रिलीज हुए बुधवार (27 मई) को 43 साल पूरे हो गए। इस मौके पर उन्होंने एकबार फिर यादों का पिटारा खोलते हुए इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि उस दौर में इस फिल्म ने इतना बिजनेस किया था कि वर्तमान मुद्रास्फीति के हिसाब से वो बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है। उन्होंने फिल्म के सेट से श्वेता और अभिषेक के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया।
अपनी पोस्ट में अमिताभ ने लिखा, 'अमर-अकबर-एंथोनी के सेट पर श्वेता और अभिषेक मुझसे मिलने आए थे... उस वक्त मैं होटल हॉलीडे इन के बॉलरूम में 'माय नेम इज एंथोनी गोंसाल्विस' गाने की शूटिंग कर रहा था... ये फोटो समुद्र तट के सामने की है... आज...AAA को 43 साल हो गए।'
मुझे लगा था मन जी होश में नहीं
आगे उन्होंने लिखा, 'जब मन जी (मनमोहन देसाई) मुझे इस फिल्म का आइडिया सुनाने आए.. और जब उन्होंने इसका टाइटल बताया.. मुझे लगा कि वे होश में नहीं हैं.. 70 के दशक में एक समय पर जब फिल्मों के टाइटल बहन, भाभी और बेटी के आसपास घूमते थे, ये उससे बिल्कुल ही अलग था... लेकिन...'
अकेले मुंबई में25 हफ्ते चली थी
आगे उन्होंने बताया, 'रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म ने उस वक्त 7.25 करोड़ रुपए का व्यापार किया था... अगर आज की मुद्रास्फीति से तुलना करें तो ये 'बाहुबली 2' के कलेक्शन को भी पार कर जाएगा... कहने वाले कहते हैं कि कौन गणना करना है, लेकिन तथ्य तो यही है कि वास्तव में इसने बड़े पैमाने पर कारोबार किया था... अकेले मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 हफ्ते पूरे किए थे.. या वो जैसा कहते हैं... अब ऐसा नहीं होता...गए वो दिन...'
मंगलवार को 'बंटी और बबली' को याद किया था
एक दिन पहले 'बंटी और बबली' की रिलीज को 15 साल पूरे हुए थे। इस मौके पर अमिताभ ने ट्विटर पर फिल्म को याद करते हुए बताया था कि यह बेटे अभिषेक के साथ उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म का एक पोस्टर और अभिषेक-ऐश्वर्या के साथ एक स्टेज शो के परफॉर्मेंस की फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा था, '15 साल... ''बंटी और बबली''... अभिषेक के साथ मेरी पहली फिल्म... बहुत मजेदार अनुभव... और क्या टीम थी... और 'कजरारे'... हमारे सभी स्टेज शो में ये रहता था।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gohQZT
No comments:
Post a Comment