Friday, May 1, 2020

बॉलीवुड को एक और झटका, प्रोड्यसर्स गिल्ड के सीईओ का निधन; करण जौहर समेत कई सेलेब्स ने दुख जताया

इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन के बाद लगातार तीसरा दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर लाया। शुक्रवार सुबह 'फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया' के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 60 साल के थे और लॉकडाउन की वजह से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में फंसे हुए थे। उनके निधन पर विद्या बालन, करण जौहर, सुभाष घई और आशुतोष गोवारिकर समेत इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुख जताया है।

इस बारे में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी करते हुए बताया, 'आज हमने अपनी ताकत का स्तम्भ खो दिया। कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता। उनकी लगन, निष्ठा, संसाधनशीलता और प्रतिबद्धता केवल उनकी ही सबसे कठिन परिस्थितियों में भी रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से मेल खाती थी। आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया, जिसने हमेशा विनम्र रहते हुए और पर्दे के पीछे रहकर भारतीय फिल्म और टेलीविजन उद्योग का पोषण करने में महती भूमिका निभाई है। हमारे सबसे प्यारे कुलमीत आप हमेशा याद रखे जाएंगे। आपकी विरासत आगे बढ़ती रहेगी।'

करण जौहर ने कहा- कुलमीत तुम हमसबके स्तम्भ थे

##

विद्या बालन ने इसे बेहद चौंकाने वाला बताया

##

सुभाष घई ने बताया बॉलीवुड के लिए एक और झटका

##

आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड के लिए दुखद दिन बताया

##

महेश भट्ट ने कहा- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने अपना योद्धा खो दिया

##

फरहान बोले- आपका काम हमेशा याद रखा जाएगा

##

हंसल मेहता ने कहा- मेरे दोस्त तुम्हें शांति मिले

##

सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- झटके पर झटके लग रहे हैं

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए मक्कड़ को श्रद्धांजलि दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुलमीत मक्कड़ को श्रद्धांजलि देते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्ड एसोसिएशन ने एक भावुक पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KSpFZf

No comments:

Post a Comment