Monday, May 25, 2020

लॉकडाउन में मना कुणाल खेमू का 37वां जन्मदिन, बेटी इनाया ने गाया बर्थ-डे सॉन्ग

कुणाल खेमू सोमवार को 37 साल के हो गए हैं। इस मौके को उन्होंने पत्नी सोहा अली खान और बेटी इनाया नाउमी खेमू के साथ सेलिब्रेट किया। सोहा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तीनों बर्थ-डे कैप के साथ वाइट टी-शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं।


सोहा ने कुणाल को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थ-डे कुणाल चाहें इससे अच्छी परिस्थिति रहे या इससे भी बदतर, तुम्हारे सिवा दुनिया में कोई भी और नहीं है जिसके साथ मैं लॉकडाउन हो पाती।'

इनाया ने गाया बर्थ-डे सॉन्ग:

सोहा ने इस मौके पर एक क्यूट वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें इनाया कुणाल के लिए पियानो बजाकर बर्थ-डे सॉन्ग गाती नजर आ रही हैं।

##

इस वीडियो को देखकर श्वेता बच्चन ने कमेंट में लिखा, ओह माय गॉड, यह बहुत ही क्यूट है। एक फैन ने लिखा, आपकी बेटी आपके पति की कार्बन कॉपी है, उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं।

करीना ने भी दी बधाई: करीना ने भी जन्मदिन पर कुणाल को बधाई देते हुए एक तस्वीर की और लिखा, हैप्पी बर्थ-डे ब्रदर-इन-लॉ कुणाल खेमू, हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kunal Kemmu celebrates birthday with wife Soha Ali Khan, daughter Inaaya sings him a song


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2A3ciDw

No comments:

Post a Comment