Tuesday, May 26, 2020

प्रवासी मजदूरों की मदद कर रहे सोनू सूद से ट्विटर यूजर ने कहा, भैया एक बार गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

मुंबई से प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाने की कोशिशों के चलते सोनू सूद इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं। वे रोजाना करीब एक हजार प्रवासियों को उनके राज्य पहुंचा रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं और यहां जो भी उनसे परेशानी शेयर कर रहा है, वह उसकी हर संभव मदद करने कापूरा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान कुछ मजेदार वाकये भी सामने आ रहे हैं।

हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने उनसे अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाने की गुहार लगाते हुए कहा, @SonuSood भैया, एक बार गर्लफ़्रेंड से ही मिलवा दीजिए।। बिहार ही जाना है। इस यूजर को सोनू ने मजेदार जवाब देते हुए लिखा, थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई। सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।

इससे पहले एक और ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से कहा था, सोनू भाई मैं अपने घर में फंसा हुआ हूं। मुझे ठेके तक पहुंचा दो। इसका जवाब देते हुए सोनू ने लिखा था, भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचासकता हूं। ज़रूरत पड़े तो बोल देना।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sonu Sood gave funny reply to twitter user who asked him for help


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d5WjmJ

No comments:

Post a Comment