Tuesday, May 26, 2020

सारा अली खान लेकर आईं लॉकडाउन एडीशन, फैंस को करवा रही हैं देश के अलग-अलग राज्यों से रूबरू

लॉकडाउन के बीच सारा लगातार अपनी मजेदार तस्वीरों और वीडियोज से लोगों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। इसी बीच सारा लॉकडाउन एडीशन लेकर आई हैं जिसका पहला एपिसोड भी उन्होंने फैंस से शेयर किया है। इसमें वो भारत के अलग-अलग राज्यों का अपना एक्सपीरिएंस दिखा रही हैं।
सारा अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमे वो कभी राजस्थान में ऊंटकी सवारी करते,तो कहीं बिहार में अपने सिर पर घास रखकर घूमती नजर आ रही हैं। दरअसल ये वीडियो उनके नए लॉकडाउन एडीशन की है जिसका पहला एपिसोड उन्होंने देश के राज्यों पर बनाया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नमस्ते दर्शकों। लॉकडाउन एडीशन। एपिसोड 1। भारत 'स्टेट' ऑफ माइंड'।

इससे पहले भी सारा कई बार वीडियो में होस्ट बनकर न्यूयॉर्क का सेंट्रल पार्क घुमाती नजर आ चुकी हैं। अब लॉकडाउन में फुरसत के पल बिता रहीं एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस के लिए अलग टॉपिक पर वीडियोज लेकर आएंगी।

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan brought lockdown edition, introducing fans with different states of the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LYKCCn

No comments:

Post a Comment