Monday, May 25, 2020

रणवीर ने साइन लैंग्वेज को आधिकारिक भाषा बनाने के लिए किया सपोर्ट, वीडियो रिलीज कर कहा- मकसद पूरा करने हमारा साथ दें

रणवीर सिंह ने भारतीय साइन लैंग्वेज को देश की 23वीं आधिकारिक भाषा घोषित किए जाने की अपील की है। रणवीर कई बार सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और अब उन्होंने इस मुद्दे पर जागरूकता फैलाने के लिए एक पिटीशन पर भी साइन किया है। रणवीर ने इस संबंध मेंइंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है।

वीडियो उनके रिकॉर्ड लेवल प्लेटफॉर्म इंकइंक पर रिलीज किया गया है।रणवीर ने यह प्लेटफॉर्म नवजार ईरानी के साथ मिलकर बनाया है। रणवीर ने कहा- हमने इस प्लेटफॉर्म को कला के प्रमोशन के लिए बनाया है। यह हमारा प्लेटफॉर्म है इसलिए हम इंडियन साइन लैंग्वेज को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने के मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

रणवीर ने एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा-मैं नेशनल एसोसिएशन ऑफ द डेफ की एक आधिकारिक पिटीशन पर साइन कर रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि इस मकसद में हमारा साथ दें। हम रैपर स्पिट फायर के नए ट्रैक वार्तालाप के जरिए अपना पहला साइन लैंग्वेज वीडियो भी रिलीज कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस वीडियो के रिलीज होने के बाद इस मुद्दे पर लोग और ज्यादा बातचीत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वीडियो रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम से साभार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3go5u3V

No comments:

Post a Comment