Monday, September 30, 2019

विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो-3' का पोस्टर रिलीज, 29 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म कमांडाे की तीसरी किश्त 'कमांडो 3' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। जिसमें विद्युत दोनों हाथों में गन लिए हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म इसी साल 29 नवम्बर को रिलीज होगी। विद्युत ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
first poster of vidyut jammwal next movie Commando 3 Releasing on November 29


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o7I3Wc

जॉन अब्राहम ने रिलीज किया 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक, लिखा- सत्य फिर से भारी पड़ेगा

बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सत्य फिर से भारी पड़ेगा। अगली गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 को लौट रहा है। सत्यमेव जयते 2।" पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। इसमें जॉन पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है।

जॉन अब्राहम की पोस्ट।

टी-सीरीज ने भी जारी किया पोस्टर

प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। पेश है 'सत्यमेव जयते 2' का आधिकारिक पोस्टर। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।" गौरतलब है कि दिव्या फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और वे इसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट लीड रोल कर रही हैं।

टी-सीरीज की पोस्ट।

हिट रहा था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो इसके पहले पार्ट के निर्देशक भी थे। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 89.05 करोड़ रहा था। फिल्म ने पहले दिन ही 20.52 करोड़ रुपए कमाए थे और यह जॉन के साथ-साथ मिलाप की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Satyamev Jayate 2 First Look: John Abraham And T Series Shares First Poster Of Sequel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAgHYk

प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बोलीं- जेल जाने के बाद बुरी तरह टूट गई थी, मन में आत्महत्या के विचार आने लगे थे

बॉलीवुड डेस्क. 'पैडमैन' और 'परी' जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा करीब 8 महीने जेल में रहकर हाल ही में बाहर आई हैं। उन्हें मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) ने प्रोड्यूसर वाशु भगनानी से 3.16 करोड़ रुपए के फ्रॉड केस में उन्हें अरेस्ट किया था। दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रेरणा ने पूरे मामले में अपना पक्ष रखा। उनके मुताबिक, जेल जाने के बाद वे अंदर से बुरी तरह टूट गई थीं। यहां तक कि उनके मन में आत्महत्या तक के विचार आने लगे थे।

  1. अंधा विश्वास करने के चलते मामला बद से बदतर हुए। हकीकत यह है कि वाशु जी और भूषण कुमार जी के साथ मेरी ब्लैंकेट डील हुई थी। उसके तहत हम कई फिल्में साथ बनाने और डिस्ट्रीब्यूट करने वाले थे। 'केदारनाथ' का बजट ज्यादा हो रहा था। ऐसे में मैंने और भूषण जी ने उसे न करने का फैसला लिया। उस पर जो एडवांस रकम मैंने ली थी, उसे लौटाने की बात मैंने हमेशा कही। उसमें देरी इसलिए हुई कि पूरी फिल्म पर हमें मनमुताबिक रिकवरी नहीं मिली। उस पर भी तकरीबन 17 करोड़ मैंने लगाए थे। फिर मुझपर एफआईआर हुई और मामला कोर्ट पहुंच गया। फाइनली मुझे जेल जाना पड़ा।

  2. मेरे जेहन में सुसाइड तक का ख्याल आ गया था। ईओडब्ल्यू के इनवेस्टिंगेटिंग अफसर ने मेरी एक न मानी। मुझे अपनों से मिलने के लिए हफ्ते में महज एक दिन मिलता था। उनके टॉर्चर के चलते भी मैं बहुत टूटी। मेरे पापा मिलने आते थे। उन्हें भी मैं समझा नहीं पा रही थी कि जो आरोप मुझ पर लगे हैं वे सही नहीं हैं। पहला महीना तो पैरेंट्स से सिर्फ सॉरी ही बोलने में चला गया।

  3. मैं तो अपने दुश्मनों के लिए भी बद्दुआ नहीं करूंगी कि उन्हें जेल की दुनिया देखनी पड़े। जेल ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है। 'केदारनाथ' से पहले जो सफलता मिली थी, उसने मुझे एरोगेंट बना दिया था। यह बात मैं एक्सेप्ट करती हूं। पहले मुझे स्लीप डिसऑर्डर हो गया था। जेल ने मेरे रुटीन को सही कर दिया।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Producer Prerna Arora said, I even had the idea of ​​suicide in my mind


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n8FGlS

उर्वशी परदेशी को गरबा करते समय पैरों में लगी चोट, 'तारा फ्राॅम सतारा' की शूटिंग से लेना पड़ा ब्रेक

टीवी डेस्क. शो'तारा फ्रॉम सतारा' में अहमकिरदार निभारही उर्वशी परदेशीको गंभीर चोट लग गई है। सुनने में आया है किउर्वशी नवरात्रिके महोत्सव पर गरबा खेलने गई थीं जहांअचानक से उनके पैरों में चोट लग गई।जिसकी वजह से वे शो की शूटिंग के लिए भी नहीं जा सकती हैं।

पैर में धंस गए कांच के टुकड़े :दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, उर्वशी ने बताया-"नवरात्रिमेरा पसंदीदा त्योहार है। मुझे डांस करना बहुत पसंद है। मैं पूरे साल इसका इंतजार करती हूं। पहले दिन मैं मुंबई के बोरिवली में गरबा खेलने गई थी जहां मेरा पैर फिसल गया और मैं घायलहो गई। बिना फुटवेयर केडांस करने केकारणमेरे पैरों में कांच के टुकड़े भी धंस गए। मेरे पैरों से बहुत खून आने लगा जिसे रोकने में काफी वक्त लग गया।"

शो में राधिका बनी हैं उर्वशी : उर्वशी ने आगे बताया -"मुझे फ़िलहाल शूट पर जाने से डॉक्टर ने मना कर दिया है।मैंने प्रोडक्शन से इस बारे में बातचीत की औरमुझे कुछ दिन की छुट्टी मिल गई है।" शो में उर्वशी राधिका माने का किरदार निभाती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
tara from satara fem actress urvashi pardeshi got injured during playing garba in mumbai


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2o3m6Y6

उधम सिंह की बायोपिक के लिए विकी कौशल ने 3 महीने में घटाया 13 किलो वजन

बॉलीवुड डेस्क.पिछले कुछ दिनों विक्की कौशल पब्लिक इवेंट्स और अवॉर्ड शो में एक नए अवतार में देखा जा रहा है। जब उनके इस अवतार के बारे में पड़ताल की गईतो पताचला कि विक्की ने महज तीन महीने के अंदर 13 किलो वजन घटा लिया है। उनकी यह तैयारी शहीद उधम सिंह की बायोपिक के लिए है, जिसमें उन्हें 20 साल का युवा नजर आना है।

शूजित हुए बेहद प्रभावित : सूत्रों के अनुसार शूजित सरकार की अगली फिल्म उधम सिंह में विक्की उनके युवा रूप को निभाने के लिए यह तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बहुत सारा वजन कम कर लिया है। 20 साल के नौजवान का रोल करने के लिए विक्की का यह कमिटमेंट देखकर शूजित उनसे बेहद प्रभावित हुए हैं।

##

अक्टूबर से शुरू हो रहा 25 दिन का शेड्यूल : विक्की के बारे में यह फेमस है कि वे फूडी हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने डाइट कंट्रोल के साथ पूरे तीन महीने में यह लुक पाया है। इसके साथ वे कोई समझौता नहीं करना चाहते इसलिए अपने ट्रेनर के निर्देशन में वे यह कर रहे हैं। फिल्म का अगला शेड्यूल अमृतसर पंजाब में अक्टूबर फर्स्ट वीक से शुरू हो रहा है।

तख्त के लिए बढ़ाना होगा वजन : न्यूज वेबसाइट एचटी के अनुसार उधम सिंह की फिल्म कम्पलीट करने के तुरंत बाद उन्हें करन जौहर की फिल्म तख्त के लिए अपने वास्तविक वजन में वापस लौटना होगा या फिर और ज्यादाबढ़ाना होगा।तख्त में वे मुगल शासक औरंगजेब की भूमिका निभाते नजर आएंगे। तख्त की शूटिंग फरवरी 2020 से शुरू होने वाली है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vicky Kaushal lost 13 kilos in just three months for Udham Singh biopic


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mUrX1T

ऐश्वर्या राय ने किया पेरिस फैशन वीक में रैम्प वॉक से डेब्यू, 18 साल से हैं लॉरियाल की ब्रांड एम्बेसडर

बॉलीवुड डेस्क. ऐश्वर्या राय बच्चन ने लॉरियाल पेरिस ले डिफाइल शो में इटालियन डिजाइनर गिएमबटिस्टा वल्ली के डिजाइन किए आउटफिट पहनकर रैम्प वॉक किया। पर्पल ड्रेस में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आईं। यह उनका पेरिस फेशन वीक में डेब्यू था।

ऐसा था ऐश का लुक :ऐश्वर्या ने इवा लॉन्गोरिया, केमिला कबेलो, हेलेन मिरेन, गैरी हॉर्नर, अम्बेर हर्ड, डाउटजेन क्रोएस और लिया केबेडैट के साथ रैम्प पर जलवा बिखेरा। ऐश्वर्या ने खूबसूरत लिलेक प्रिंटेड स्मोक ड्रेस पहनी थी। यह हाई नेक ड्रेस झालर के साथ डिजाइन की गई थी। साथ ही इसमें एक लम्बी ट्रेल भी थी जो इसे क्लासिक लुक दे रही थी। उनकेव्हाइट रफल्ड शूज लुक कम्पलीट कर रहे थे।

पेरिस फैशन वीक का आयोजन ऐतिहासिक संस्थान मोनाईडे पेरिस में शनिवार को किया गया।ऐश्वर्या राय पिछले 18 साल से लॉरियाल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर हैं। साथ ही वे हर साल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी हर साल ब्रांड को रिप्रजेंट करती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut
Aishwarya Rai Bachchan Stunned us at Paris Fashion Week Debut


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2oy6r3e

इमोशनल कृष्णा बोले- मेरे जिस शो पर कोई आने को तैयार नहीं था, उसमें पहुंचने वाले पहले हीरो थे सलमान

टीवी डेस्क. सलमान खान ने बॉलीवुड में कई लोगों की मदद खुले दिल से की है। इनमें कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक भी शामिल हैं। कृष्णा का कहना है कि सलमान ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार उनकी सहायता कर चुके हैं और इसके लिए वे हमेशा उनके आभारी रहेंगे।दरअसल, कृष्णा अपनी फिल्म 'मरने भी दो यारो' के ट्रेलर लॉन्च के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान सलमान के बारे में बताते-बताते वे इमोशनल हो गए।

कॉमेडी शो में सलमान ने सपोर्ट किया

कृष्णा कहते हैं, "सलमान हमेशा मेरे करियर में मददगार रहे। जब हमने अपना शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' शुरू किया तो इसके रोस्ट फॉर्मेट की वजह से कोई भी अभिनेता इसमें नहीं आना चाहता था। हमें कई बार शूटिंग भी कैंसिल करनी पड़ी। सलमान पहले हीरो थे, जो हमारे शो पर आने को तैयार हुए। उन्होंने कहा था कि वे आएंगे और हमें सपोर्ट करेंगे। सलमान ने अपना ये वादा निभाया भी।"

पिता को कैंसर हुआ तो सलमान ने मदद की

कॉमेडियन ने आगे कहा, "सलमान पहले वो इंसान थे, जिन्होंने मुझे इस बात के लिए राजी किया कि मुझे फैमिली स्टार्ट करनी चाहिए। इसके अलावा, जब मेरे पिता कैंसर से जूझ रहे थे। तब मुझे भाई की टीम की ओर से एक कॉल आया और कहा गया कि सलमान ने किसी डॉक्टर को मेरे पिता की मदद करने के लिए बोला है। उस वक्त सलमान ने मेरी फैमिली की हर संभव सहायता की थी।"

'सलमान के साथ कुछ कनेक्शन है'

बकौल कृष्णा अभिषेक, "सलमान के साथ मेरा कुछ न कुछ कनेक्शन है। वे बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और उनका दिल भी काफी बड़ा है। अगर हमारी इंडस्ट्री में कोई सच्चा सुपरस्टार है तो वह सलमान खान ही है।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृष्णा अभिषेक और सलमान खान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mmCeDI

90 साल की लता मंगेशकर ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, 2 घंटे में ही बने 47 हजार फालोअर्स

बॉलीवुड डेस्क. स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने 28 सितम्बर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। महज एक दिन बाद ही लता जी ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी पहली फोटो मां और पिता का एल्बम लिए हुए शेयर की। लता जी के डेब्यू के साथ ही महज दो घंटे के अंदर उनके 47 हजार से ज्यादा फालोअर्स बन गए थे।

पहली पोस्ट में लिखा- नमस्कार : लता जी ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा- नमस्कार, आज पहली बार आप सबसे इंस्टग्राम पर जुड़ रही हूं। वहीं दूसरी पोस्ट में बहन मीना के द्वारा लिखी गई किताब की पहली कॉपी के साथ अपनी और ऊषा की तस्वीर साझा की।

##

ट्विटर पर एक्टिव हैं भारत रत्न लता जी : लता मंगेशकर सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी पहले से एक्टिव हैं। वे हर दिन कोई न कोई ट्वीट करती रहती हैं। जिनमें संगीत जगत, इतिहास और क्रिकेट से जुड़ी पोस्ट शामिल रहती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Legendary Bollywood singer Lata Mangeshkar has now joined Instagram too
Legendary Bollywood singer Lata Mangeshkar has now joined Instagram too


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nSLgbI

वीजू खोटे के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, ऋषि कपूर ने लिखा- 'आप बहुत याद आओगे'

बॉलीवुड डेस्क. 'शोले', 'कयामत से कयामत तक', 'अंदाज अपना अपना', 'चाइना गेट', 'गरम मसाला' और 'गोलमाल 3' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता वीजू खोटे नहीं रहे। सोमवार सुबह करीब 6.55 बजे उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। वीजू के निधन पर ऋषि कपूर, अजय देवगन, अनूप जलोटा, अशोक पंडित और सतीश शाह समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है।

हमें आपकी बहुत याद आएगी : ऋषि कपूर

ऋषि कपूर ने वीजू को याद करते हुए लिखा है, "आपकी आत्मा को शांति मिले वीजू खोटे। कई सालों से प्रिय मित्र। हालांकि, आप बहुत बड़े थे। जब मैं छोटा था तो हम बहन शोभा खोटे के साथ बाइक पर घूमने जाया करते थे। जुनूनी और अमेरिकी फिल्मों के जबर्दस्त जानकार। हमें आपकी बहुत याद आएगी। वीजू कुत्ते आहे।"

ऋषि कपूर का ट्वीट।

ऐसे एक्टर्स अपने आप में इंस्टीट्यूशन: अजय देवगन

अजय देवगन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा है, "वीजू खोटे जैसे एक्टर्स अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन होते हैं। उनका काम हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे फिल्मों में उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। आपकी आत्मा को शांति मिले सर। आपके परिवार के लिए मेरी हार्दिक संवेदना।"

अजय देवगन का ट्वीट।

सुनील शेट्टी ने लिखा है, "हमें आपकी बहुत याद आएगी वीजू जी...आपकी आत्मा को शांति मिले।"

सुनील शेट्टी का ट्वीट।

माधुरी दीक्षित ने दुख जाहिर करते हुए लिखा है, "वीजू खोटे जी के निधन की खबर सुन दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

माधुरी दीक्षित का ट्वीट।

भजन गायक अनूप जलोटा ने अपने ट्वीट में लिखा, "वीजू खोटे जी के निधन के बारे में सुन सदमे में हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।"

अनूप जलोटा का ट्वीट।

कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह ने लिखा है, "प्रिय मित्र और दिग्गज अभिनेता वीजू खोटे नहीं रहे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"

सतीश शाह का ट्वीट।


अशोक पंडित ने लिखा है, "जबर्दस्त अभिनेता वीजू खोटे के निधन की खबर सुन दुख हुआ। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना है। ओम शांति।"

अशोक पंडित का ट्वीट।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Viju Khote Died: Rishi Kapoor, Ajay Devgn And Other Celebs Saddened


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nLPHoQ

बार्ड ऑफ ब्लड वेब सीरीज का पहला एपिसोड फ्री में देख सकेंगे यूजर्स, लॉग-इन की भी जरूरत नहीं

गैजेट डेस्क. भारतीय यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का ओरिजनल कंटेंट बिना लॉग-इन किए भी देख सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स की लेटेस्ट वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का पहला एपिसोड नॉन सब्सक्राइबर यूजर्स भी देख सकेंगे। हालांकि यह सुविधा सिर्फ कुछ ही समय के लिए दी जाएगी। इससे पहले यूट्यूब भी अपन ओरिजनल कंटेंट के लिए इस तरह की स्ट्रेटजी अपनी चुकी है।

कंपनी का कहना है कि बार्ड ऑफ ब्लड का पहला एपिसोड नॉन-सब्सकाइबर यूजर्स भी मुफ्त में देख सकेंगे। इसे नेटफ्लिक्स के होम पेज के जरिए बिना लॉग-इन किए देखा जा सकेगा। इसे एंड्रॉयड डिवाइस के अलावा डेस्कटॉप पर किसी भी ब्राउजर की मदद से देखा जा सकेगा। फिलहाल यह सुविधा आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

भारत में नेटफ्लिक्स के कई तरह के सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध है। इसमें मोबाइल ओनली मंथली प्लान भी है, जिसमें 199 रुपए देकर स्टैंडर्ड रेजोल्यूशन और सिंगल डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।इसके अलावा 499 रुपए और 799 रुपए प्रति माह के प्लान भी उपलब्ध है, जिसमें अलग अलग स्क्रीन रेजोल्यूशन और स्क्रीन सपोर्ट मिलता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian users will be able to watch the first episode of Bard of Blood web series on Netflix for free, no need to login


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mYCSHK

'तूफान' के पोस्टर में दिखी फरहान की दमदार बॉडी, कंगना-शाहरुख-विक्की और जाॅन की फिल्मों से होगा क्लैश

बॉलीवुड डेस्क. फरहान अख्तर की एक और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में फरहान अख्तर की दमदार फिजीक नजर आ रही है, जिसके लिए वे लम्बे समय से मेहनत कर रहे हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

इन फिल्मों से हो सकता है क्लैश :अगले साल रिलीज होने जा रही फिल्म तूफान का मुकाबला कई बड़ी फिल्मों से हो सकता है। जिनमें जॉन अब्राहम की'सत्यमेव जयते-2', विक्की कौशल की 'ऊधम सिंह', कंगना रनोट की'धाकड़' और शाहरुख खान की'ऑपरेशन खुखरी' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

तूफान का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है, जिन्होंने इसके पहले फरहान के ही साथ 'भाग मिल्खा भाग' बनाई थी। प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, राकेश और फरहान खुद हैं। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

##

ड्र्यू नील दे रहे हैं किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग : फरहान को तूफान के लिए किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग इस खेल के पूर्व विश्व चैम्पियन ड्रयू नील द रहे हैं। नील ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फरहान के ट्रेनिंग सेशन के कई वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020
Farhan Akhatar first look poster upcoming Sports Drama Toofan will clash 4 big movies on 2020


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mcm67A

कॉलेज प्रोफेसर के डर से वीजू खोटे ने शुरू की थी एक्टिंग, किस्मत से मिला था 'शोले' में कालिया का रोल

बॉलीवुड डेस्क. 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में कालिया का रोल निभाकर पॉपुलर हुए वीजू खोटे नहीं रहे। 77 साल के खोटे लम्बे समय से बीमार थे। सोमवार को उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पर्दे पर लोगों को डराने और हंसाने वाले वीजूअसली जिंदगी में काफी शर्मीले इंसान थे। उनका पूरा नाम विट्ठल बाबूराव खोटे था। करीब 300 फिल्मों में विलेन और कॉमेडियन के रूप में दिखे वीजू मशहूर एक्ट्रेस शोभा खोटे के छोटे भाई थे।

  1. वीजू ने एक इंटरव्यू में बताया था, "दीदी (शोभा) फिल्मों में आ चुकी थीं। तब मैं बीए कर रहा था।लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हारी दीदी फिल्मों में काम कर रही हैं, तुम्हे करने में क्या दिक्कत है? मैं कहता था कि मैं नहीं कर पाता हूं, नहीं होता मुझसे। मेरे पिताजी साइलेंट जमाने के एक्टर थे। बाद में उन्होंने कई मराठी फिल्मों और थिएटर में काम किया। लेकिन मैं एक्टिंग नहीं कर पा रहा था। क्योंकि मैं शर्मीला था। एक दिन कॉलेज में आधा-पौने घंटे का एक ड्रामा होना था। हमारे कॉलेज के हिंदी के प्रोफेसर ने मुझसे कहा कि मैं डायरेक्ट कर रहा हूं, तुझे इसमें काम करना पड़ेगा। मैंने न चाहते हुए भी उनके डर से हामी भर दी। यह पहला मौका था, जब मैंने कोई एक्टिंग की थी। यह 1961 की बात है।"

  2. वीजू की मानें तो बीए करने के बाद उन्होंने अपनी प्रिंटिंग प्रेस शुरू की, जिसके अंतर्गत कई तरह के साहित्य का प्रकाशन हुआ। इस दौरान नाटकों और फिल्मों से दूर थे। वे कहते हैं, "फिर पिताजी ने एक मराठी फिल्म बनाई 'या मालक'। महमूद और शोभा ने उसमें लीड रोल किया। पिताजी ने मुझे उस फिल्म में काम करने के लिए बुला लिया।" यही से शर्मीले स्वभाव वाले वीजू खोटे का फिल्मी करियर शुरू हुआ। हालांकि, उन्हें पहचान 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने के बाद मिली।

  3. वीजू के मुताबिक, वे और अमजद एक प्ले में साथ काम करने वाले थे। वे दशरथ की भूमिका के लिए चुने गए थे और अमजद रावण का किरदार करने वाले थे। लेकिन पेमेंट को लेकर बात नहीं बनीं और अमजद ने प्ले करने से इनकार कर दिया। इस वजह से वीजू को रावण की भूमिका दे दी गई। हालांकि, बाद में यह प्ले हो नहीं पाया। लेकिन अमजद के साथ उनकी दोस्ती हो गई। वे कहते हैं, "फिल्म (शोले) के लिए कालिया के सीन की शूटिंग पहले किसी और के साथ शुरू हो चुकी थी। लेकिन मेकर्स को वह पसंद नहीं आया। तब उन्होंने अमजद से कहा कि वीजू को बुला लो। अमजद भाई ने मुझे फोन किया और कालिया के किरदार के बारे में बताया। यह फिल्म मैंने 1973 में शूट की थी।"

  4. वीजू के मुताबिक, अमजद ने जब उनसे पूछा कि वे घुड़सवारी कर लेते हैं तो उन्होंने झूठी हामी भर दी। हालांकि, उसके बाद घुड़सवारी ट्रेनिंग ली। लेकिन शूट के दौरान उन्हें रेस की घोड़ी दी गई, जिसने उन्हें खूब परेशान किया। वीजू ने बताया था, "वह घोड़ी मुझे हर शॉट में गिरा देती थी। जिस सीन में हम गांव में माल लेने जाते हैं, उसकी शूटिंग एक सप्ताह तक हुई थी और इस दौरान घोड़ी ने मुझे 6-7 बार गिराया था। लेकिन उनके पास भूरे रंग का कोई दूसरा घोड़ा या घोड़ी नहीं थी। इसलिए इसे बदल भी नहीं सकता था। इस बीच मुंबई आया और जुहू चौपाटी पर घुड़सवारी सीखी। लेकिन बाद के सीन में घोड़े का काम ही नहीं था।"

  5. वीजू अपने रोल में पूरी तरह घुस जाते थे। यहां तक कि कई बार उन्हें अपनी चोट का अहसास भी शूट पूरा होने के बाद होता था। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि विनोद मेहरा के साथ एक फिल्म में उन्होंने फाइट सीन किया था। इसकी शूटिंग के दौरान उनकी उंगली कट गई थी। लेकिन वे इस बात से अनजान थे। शूट पूरा हुआ तो उन्होंने वहां खून देखा। तब पता चला कि उनकी उंगली कट गई है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल जाकर उस पर टांके लगवाए।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      वीजू खोटे।


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2onnk0q