Tuesday, September 24, 2019

'बधाई हो' के बाद 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली आयुष्मान की दूसरी फिल्म बनी 'ड्रीम गर्ल'

बॉलीवुड डेस्क. आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी बालाजी मोशन पिक्चर्स ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। बालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो के जरिए बताया गया है कि 11 दिन बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 101.40 करोड़ रुपए हो गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "क्या यह सपना है? यह असली सा लगता है। ड्रीम गर्ल ने शतक मार लिया है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार मजबूती से खड़ी है।"

फिल्म का कलेक्शन एक नजर में

  • पहले दिन की कमाई : 10.05 करोड़ रुपए
  • पहले वीकेंड की कमाई : 44.57 करोड़ रुपए
  • पहले सप्ताह की कमाई : 72.20 करोड़ रुपए
  • दूसरे वीकेंड की कमाई : 25.45 करोड़ रुपए
  • दूसरे सोमवार की कमाई : 3.75 करोड़ रुपए
  • अब तक कुल की कुल कमाई : 101.40 करोड़ रुपए

236.80% के प्रॉफिट में फिल्म

राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से यह बॉक्स ऑफिस पर 236.80% के प्रॉफिट में पहुंच चुकी है। फिल्म में नुसरत भरूचा, अन्नू कपूर, मनजोत सिंह, राजेश शर्मा और विजय राज की भी अहम भूमिका है।

आयुष्मान का दूसरा शतक

यह आयुष्मान के करियर की दूसरी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई उनकी 'बधाई हो' ने बॉक्स ऑफिस पर 136. 80 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म 17 दिन में 100 करोड़ के क्लब में पहुंची थी।

एकता कपूर का भी दूसरा शतक

बतौर प्रोड्यूसर एकता कपूर की भी यह दूसरी फिल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर 'एक विलेन' (2014) 14 दिन में इस क्लब में पहुंची थी। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 105.50 करोड़ रुपए रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
\'ड्रीम गर्ल\' के एक सीन में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2lgsZEu

No comments:

Post a Comment