Monday, September 30, 2019

90 साल की लता मंगेशकर ने किया इंस्टाग्राम पर डेब्यू, 2 घंटे में ही बने 47 हजार फालोअर्स

बॉलीवुड डेस्क. स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने 28 सितम्बर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। महज एक दिन बाद ही लता जी ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है। उन्होंने अपनी पहली फोटो मां और पिता का एल्बम लिए हुए शेयर की। लता जी के डेब्यू के साथ ही महज दो घंटे के अंदर उनके 47 हजार से ज्यादा फालोअर्स बन गए थे।

पहली पोस्ट में लिखा- नमस्कार : लता जी ने अपनी पोस्ट के साथ लिखा- नमस्कार, आज पहली बार आप सबसे इंस्टग्राम पर जुड़ रही हूं। वहीं दूसरी पोस्ट में बहन मीना के द्वारा लिखी गई किताब की पहली कॉपी के साथ अपनी और ऊषा की तस्वीर साझा की।

##

ट्विटर पर एक्टिव हैं भारत रत्न लता जी : लता मंगेशकर सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी पहले से एक्टिव हैं। वे हर दिन कोई न कोई ट्वीट करती रहती हैं। जिनमें संगीत जगत, इतिहास और क्रिकेट से जुड़ी पोस्ट शामिल रहती हैं।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Legendary Bollywood singer Lata Mangeshkar has now joined Instagram too
Legendary Bollywood singer Lata Mangeshkar has now joined Instagram too


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nSLgbI

No comments:

Post a Comment