बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन को उनके करियर के 50वें साल में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा, "मैं अमिताभ जी को ढेर सारी बधाई देती हूं। उनको यह अवॉर्ड इससे पहले ही मिल जाता तो और अच्छा होता। उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलना बहुत जरूरी था। मैं सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं।"
'अमिताभ हमारी इंडस्ट्री के पिलर हैं'
लता आगे कहती हैं, "अमिताभ हमारी इंडस्ट्री के के पिलर हैं। वह जिस तरह से काम करते हैं, जिस तरह से सोचते हैं, वैसे बहुत लोग होते हैं। भगवान ने उन्हें ऐसा कुछ दिया है कि उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगता कि वे थक गए हैं या उनको अब काम नहीं करना चाहिए। जब भी देखो तब एक ऊर्जावान दिखते हैं। ऐसी एनर्जी हमने बहुत कम लोगों में देखी है। उनका काम करने का ढंग बहुत कमाल है।
अमिताभ के बर्थडे पर उनके घर जाती हैं
बकौल लता, "हमें वे ज्यादातर कोई अवॉर्ड फंक्शन में मिलते रहे हैं। हमने उनको दीनानाथ संस्कृति संस्थान का अवार्ड दिया था, तब वह आए थे। उनका हमारे साथ बहुत अच्छा रिश्ता है। मैं हमेशा उनको याद करती हूं। उनके बर्थडे पर जाकर उनको कुछ देने की कोशिश करती हूं। कई मर्तबा वह मिलते हैं, कई मर्तबा वह घर पर होते नहीं हैं। लेकिन मैं उनेक घर जरूर जाती हूं। मुझे उनको बधाई देना हमेशा अच्छा लगता है, क्योंकि वह बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mD2hWL
No comments:
Post a Comment