बॉलीवुड डेस्क. अमिताभ बच्चन को उनके करियर के 50वें साल में भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिलने जा रहा है। 24 सितंबर को इस बात की घोषणा सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की। इसके बाद से सभी अपने-अपने तरीके से बिग बी को बधाई दे रहे हैं। अब लगभग हर बड़े मुद्दे पर अपनी क्रिएटिविटी दिखाने वाले अमूल इंडिया ने उन्हें आदरांजलि दी है।
डेरी कॉर्पोरेटिव ने बिग बी के ऊपर एक टॉपिकल ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें महानायक अपने पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की हॉट सीट पर नजर आ रहे हैं। उन्हें फॉर्मल डार्क ब्लू सूट और फ्रेंच दाढ़ी में दिखाया गया है। उनके सामने खड़ी अमूल गर्ल उन्हें अपनी कंपनी का बटर ऑफर कर रही है। टॉपिकल में सबसे ऊपर लिखा है, 'एक और विजय।' बैकग्राउंड में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की ट्रॉफी नजर आ रही है। इसमें सबसे नीचे लिखा है, 'अमूल हम भी ए. बी.'।
दरअसल, अमूल ने इसे उनके उस नाम से जोड़ा है, जो उनकी ज्यादातर फिल्मों में रखा गया। अब तक 22 फिल्मों में वे विजय नाम के किरदार से आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग फिल्म 'झुंड' में भी उनके रोल का नाम विजय ही होगा।
आखिरी बार फिल्म 'बदला' में नजर आए अमिताभ बच्चन ने 1969 में 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। तब से अब तक वे चार नेशनल अवॉर्ड (अग्निपथ, ब्लैक, पा और पीकू के लिए) जीत चुके हैं। 2015 में उन्हें देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। वे 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'सैरा नरसिम्हा रेड्डी' में चिरंजीवी के गुरु की भूमिका में दिखाई देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mmilg5
No comments:
Post a Comment