बॉलीवुड डेस्क.हिंदुस्तान ने जैसे तमाम संस्कृतियों को अपने में समाहित किया हुआ है, वैसे ही हिंदी फिल्में अलग अलग भाषा के गाने, कॉस्ट्यूम को समेट कर चलती हैं। हाल ही में 'ड्रीम गर्ल' में अपने जमाने के मशहूर मराठी गाने ढागाला लागली..का मॉर्डन वर्जन आया था। अब राजकुमार राव की 'मेड इन चाइना' में मशहूर गुजराती फोक सॉन्ग 'ओढ़नी ओढूं तो उड़ीउड़ीजाए’ का मॉर्डन वर्जनसुनाई देगा।
मंगलवार को होगा रिलीज:
गाना मंगलवार को यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। 'मेड इन चाइना' का यह पहला सॉन्ग है जो नवरात्रि में हर गरबा पंडाल में सुनाई देता है।गाने में राजकुमार राव और मॉनी रॉयथिरकते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म मेड इन चाइना दीवाली पर रिलीज होने वाली है।
इन्होंने किया सॉन्गरी-क्रिएट : फोक सॉन्ग को सचिन जिगर ने मॉर्डनाइज किया है। आवाज नेहा और दर्शन रावल की है। सचिन-जिगर ने बताया- इस गाने का मॉर्डन वर्जन लाना बहुत बड़ी जिम्मेदारीथी। हम ओरिजनल गाने की खूशबू भी इसमें बनाए रखना चाहते थे और साथ ही ऐसी धुन से भी लैस रखना चाहते थे, जो नई जेनरेशन को पसंद आए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mcpSxr
No comments:
Post a Comment