बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हुआ। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है। यह फिल्म किरदारों के दो अलग-अलग टाइम जोन को दिखाएगी। दीवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे और बोमन ईरानी का भी अहम रोल है।
सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की मानें तो 'हाउसफुल 4' सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स पर करीब 75 करोड़ रुपए रुपए खर्च किए गए हैं। साजिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह कॉमेडी जॉनर में पुनर्जन्म और कॉस्टयूम ड्रामा वाली पहली फिल्म होगी।
पहले साजिद खान करने वाले थे डायरेक्ट
यह 'हाउसफुल' (2010) फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म के पहले दो पार्ट्स को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। तीसरे के डायरेक्टर साजिद फरहाद थे। चौथे पार्ट को भी साजिद खान ही डायरेक्ट करने वाले थे। लेकिन पिछले साल #मीटू कैंपेन के तहत उन पर यौन शोषण के आरोप लगे और उन्हें फरहाद सामजी से रिप्लेस कर दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2lxM0T3
No comments:
Post a Comment