Thursday, September 26, 2019

जब 'कुली' के सेट पर हुए हादसे के दो महीने बाद अस्पताल से घर लौटे थे अमिताभ, रेयर वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड डेस्क. 24 सितंबर को भारत सरकार ने घोषणा की कि अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जाएगा। इससे ठीक 37 साल पहले इसी तारीख को बिग बी फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए जानलेवा हादसे के चलते दो महीने अस्पताल में गुजारने के बाद घर लौटे थे। उनकी घर वापसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमिताभ ने खुद किया तारीख का जिक्र

वीडियो में अमिताभ कार से उतरने के बाद पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन के पैर छूते नजर आ रहे हैं। दरवाजे पर उनकी आरती उतारी जा रही है। इसके अलावा, वे वहां मौजूद बच्चों को दुलार भी कर रहे हैं। इसमें अमिताभ घर वापसी की तारीख का जिक्र भी कर रहे हैं। वे कह रहे हैं, "आज 24 सितंबर है। इससे ठीक दो महीने पहले मैं बुरी तरह घायल हो गया था। आज मैं आपके सामने बैठा हूं तो सिर्फ डॉक्टर्स के अथक प्रयासों की वजह से।"

फाइट सीन के दौरान हुए थे घायल

जुलाई 1982 में बेंगलुरु में 'कुली' की शूटिंग चल रही थी। स्क्रिप्ट के मुताबिक, फिल्म के एक फाइट सीन में पुनीत इस्सर का घूंसा अमिताभ के मुंह पर लगना था, जिससे वे एक टेबल पर गिरते हैं। सीन प्लान के मुताबिक शूट हुआ और पूरी तरह रियल लगा। लेकिन टेबल का एक कोना अमिताभ के पेट में बुरी तरह चुभ गया था। उनके पेट की झिल्ली (जो पेट के अंगो को जोड़े रखती है और केमिकल्स से उन्हें बचाती है) और छोटी अंत फट चुकी थी। बेंगलुरु में उनकी सर्जरी की गई थी।

अमिताभ बच्चन ब्रीचकेंडी हॉस्पिटल में।

बताया जाता है कि हादसे के बाद 4 दिन बाद उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन अगले ही दिन जब दोबारा हालत बिगड़ी तो उन्हें मुंबई लाकर ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में उन्हें एडमिट कराया गया। अमिताभ लगभग मौत के मुंह में जा चुके थे। हालांकि, डॉक्टर्स का प्रयास और फैन्स की दुआएं रंग लाईं और 24 सितंबर को 1982 को वे ठीक हो कर घर लौट आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Amitabh Bachchan’s rare footage of his welcome after two months of Coolie injury


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2nGLuTj

No comments:

Post a Comment