Wednesday, September 25, 2019

एक्शन का नया बेंचमार्क सेट करने के लिए ऋतिक ने लगाई 300 फीट की हाईट से छलांग

बॉलीवुड डेस्क.ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म 'वॉर' मेंएक्शन का नया बेंचमार्क सेट करने के लिए कई खतरनाक स्टंट किए हैं। उन्होंने हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में जाहिर भी किया था कि एक्शन जॉनर की फिल्में उनकी सबसे फेवरेट होती हैं। ऐसे में उनमें वे अपना जी-जान झोंकने से नहीं कतराते। 'वॉर' के एक एक्शन सीक्वेंस में उन्होंने पुर्तगाल के पोर्टो में300 फीट की हाइट वाले पुल से छलांग लगा दी थी। वह भी लिमिटेड सेफ्टी मेजर्स के साथ।

डायरेक्टर ने साझा की ऋतिक कीडेयरिंग : इस बात की पुष्टि फिल्म के डायरेक्टरसिद्धार्थ आनंद ने भी की। उन्होंने कहा-‘हम पोर्टो में चेस करने वाले एक हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे। उसमें ऋतिक को एक पूल से कूदना जरूरी था। वे तत्काल उस एक्शन के लिए तैयार हो गए। वे ऐसे एक्टरहैं, जो हमेशा दर्शकों के लिए स्क्रीन पर कुछ नया देना चाहते हैं। वे खुद को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं, इसलिए उनके साथ काम करना हमेशा से ही उत्साहपूर्ण और खुशनुमा होता है। छलांग लगाने वाला एक शानदार एक्शन स्टंट बन गया, जो सबको हैरत में डाल सकता है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
To Set New bench Mark in action Hrithik Roshan made a jump from 300 feet in porto


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mQ5EtS

No comments:

Post a Comment