बॉलीवुड डेस्क.सैफ अली खान की फिल्म 'लाल कप्तान' से सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्टलुक सामने आया है। इसमें वे नकाब पहने हुए नजर आ रही हैं।सैफ अली खान इस फिल्म में एक नागा साधु के रोल में नजर आने वाले हैं। पोस्टर में सोनाक्षी एक दीवान पर बैठी हुईनजर आ रही हैं। सोनाक्षी का लुक किसी तुर्की महिला की तरह है।
18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म : लाल कप्तान का डायरेक्शन नवदीप सिंह ने किया है। फिल्म् में सैफ के अलावा दीपक डोबरियाल, जोया हुसैन और मानव विज भी नजर आएंगे। फिल्म को अब18 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2n7q15I
No comments:
Post a Comment