Monday, September 30, 2019

जॉन अब्राहम ने रिलीज किया 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक, लिखा- सत्य फिर से भारी पड़ेगा

बॉलीवुड डेस्क. जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "सत्य फिर से भारी पड़ेगा। अगली गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2020 को लौट रहा है। सत्यमेव जयते 2।" पोस्टर में हिंदी में फिल्म का नाम लिखा है। राष्ट्रगान के शुरुआती तीन शब्द 'जन गण मन' को हाई लाइट किया गया है। इसमें जॉन पुलिस की वर्दी चीरकर अपना सीना दिखा रहे हैं, जिस पर तिरंगा बना हुआ है।

जॉन अब्राहम की पोस्ट।

टी-सीरीज ने भी जारी किया पोस्टर

प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने भी पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "तन मन धन से बढ़कर जन गण मन। पेश है 'सत्यमेव जयते 2' का आधिकारिक पोस्टर। फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।" गौरतलब है कि दिव्या फिल्म के प्रोड्यूसर और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं और वे इसमें जॉन अब्राहम के अपोजिट लीड रोल कर रही हैं।

टी-सीरीज की पोस्ट।

हिट रहा था फिल्म का पहला पार्ट

फिल्म का डायरेक्शन मिलाप जावेरी कर रहे हैं, जो इसके पहले पार्ट के निर्देशक भी थे। 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई 'सत्यमेव जयते' करीब 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 89.05 करोड़ रहा था। फिल्म ने पहले दिन ही 20.52 करोड़ रुपए कमाए थे और यह जॉन के साथ-साथ मिलाप की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Satyamev Jayate 2 First Look: John Abraham And T Series Shares First Poster Of Sequel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2mAgHYk

No comments:

Post a Comment